Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) रविवार को अपने पिता के राजेश पायलट (Rajesh Pilot) की प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम में शामिल होंगे. कांग्रेस के पूर्व नेता राजेश पायलट की आज पुण्यतिथि है. सचिन पायलट अपने पिता को श्रद्धांजलि देने सुबह 10 बजे जयपुर-आगरा हाइवे पर स्थिति भंडाना पहुंचेंगे. इसके बाद वह यहां से दौसा (Dausa) के गुर्जर छात्रावास जाएंगे जहां प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम है.
सचिन पायलट यहां एक सभा को भी संबोधित करेंगे. उनका यह कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे होगा. बता दें कि राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में ऐसी अटकलें चल रही हैं कि सचिन पायलट अलग पार्टी खड़ी कर सकते हैं. हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कि मैं अफवाहों में विश्वास नहीं करता. उन्होंने कहा कि हम एकजुट होकर राजस्थान में चुनाव लड़ेंगे, यही पार्टी का रुख है.
सचिन पायलट की मांग पर सीएम गहलोत ने दिया यह जवाब
बता दें कि पायलट, वसुंधरा राजे सरकार में हुए कथित भ्रष्टाचार मामले की जांच की मांग सीएम अशोक गहलोत से करते आ रहे हैं जबकि सीएम गहलोत ने यह दावा किया है कि भ्रष्टाचार के जिन मामलों को कांग्रेस ने चुनाव के वक्त उठाया था उनमें से अब कोई पेंडिंग नहीं है, सभी मामलों का कोर्ट में निस्तारण कर दिया गया है. दोनों के बीच चल रहे मतभेद को दूर करने उन्हें दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व ने बुलाया था और यह दावा किया गया था कि दोनों नेताओं में सुलह करा दी गई है.
खरगे ने दी राजेश पायलट को श्रद्धांजलि
उधर, राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं की तरफ से ट्विटर पर श्रद्धांजलि वाले मेसेज आने शुरू हो गए हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट किया, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, राजेश पायलट जी की पुण्यतिथि पर हमारी भावभीनी श्रद्धांजलि. उन्होंने जीवनभर किसानों, वंचितों व शोषितों की आवाज़ उठाई और वायुसेना के ज़रिये देश सेवा में अपना निष्ठावान कर्त्तव्य निभाया.'