Tonk News Today: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने टोंक में अतिवृष्टि से नुकसान हुई फसलों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए स्पेशल गिरदावरी की घोषणा करनी चाहिए.
कांग्रेस सचिन पायटल ने मांग की कि किसानों को जल्द मुआवजा भी दिया जाए. उदयपुर की घटना पर सचिन पायलट ने कहा कि हम सबने शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.
पायलट ने उदयपुर हिंसा पर क्या कहा?
उदयपुर हिंसा पर सचिन पायलट ने कहा कि सरकार को चाहिए कि कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर इस प्रकार कोई विवाद हुआ है तो बैठाकर समझाइश करानी चाहिए. ऐसी घटनाओं से किसी का भला नहीं होता है, लोगों को अमन चैन बनाए रखना चाहिए.
इन क्षेत्रों में किया दौरा
इस दौरे के दौरान सचिन पायलट ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. वर्तमान में टोंक से विधायक सचिन पायलट ने प्रशासनिक अधिकारियों को शीघ्र गिरदावरी करवाकर प्रभावितों को मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए.
पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील बरवास स्थित ग्राम मेहन्दवास, अमीनपुरा, छाणबास सूर्या और बरवास का दौरा कर अतिवृष्टि प्रभावित इलाकों, क्षतिग्रस्त पुलिया, पानी में डूबे खेतों का निरीक्षण किया है.
'किसान, छोटे काश्तकारों हुआ भारी नुकसान'
प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने कहा कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश से कई जगह बाढ़ के हालात बन गए हैं. लोगों के खेत, मकान और पशुधन को भारी नुकसान पहुंचा है. अतिवृष्टि से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है.
उन्होंने कहा कि इस आपदा से किसानों विशेषकर छोटे काश्तकारों को भारी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में सरकार, प्रशासन और हम सभी जनप्रतिनिधियों का दायित्व है कि आगे आकर लोगों की मदद करें.
बांग्लादेश को लेकर कही ये बात
सचिन पायलट ने बांग्लादेश में हुई हिंसा पर कहा कि किसी भी देश में हिंसा का कोई समर्थन नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि सबको मिलकर शांति और सद्भाव की कामना करनी चाहिए. केंद्र सरकार से यहीं मांग करता हूं कि उन्हें दबाव बनाकर जिन अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जा रहा उनकी सुरक्षा करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: उदयपुक हिंसा: आरोपी छात्र के घर पर चला बुलडोजर, अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने की ये मांग