Sachin Pilot Video: 'सचिन पायलट आई लव यू...', भीड़ ने लगाए नारे, खूब वायरल हो रहा वीडियो
Rajasthan News: सचिन पायलट 14 फरवरी को गंगापुर सिटी पहुंचे थे. यहां उनसे मिलने के लिए भारी भीड़ जुट गई और उन्हें देखने के बाद लोगों ने 'सचिन पायलट I Love You' नारे के नारे जोर-जोर से लगाने लगे.
Sachin Pilot Gangapur Visit: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस भले ही हार गई है, लेकिन पार्टी के दिग्गज नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) को चाहने वालों की संख्या अभी भी कम नहीं हुई है. बीते बुधवार (14 फरवरी) को वैलेंटाइन डे मनाया गया और इसी दिन सचिन पायलट गंगापुर सिटी पहुंचे थे. सचिन पायलट जब गंगापुर सिटी में पहुंचे तो उनके स्वागत में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. इसे देखकर सचिन पायलट भी काफी खुश हुए और उन्होंने अलग अंदाज में लोगों को संबोधित किया.
दरअसल सचिन पायलट के गंगापुर सिटी पहुंचते ही उनसे मिलने के लिए भारी भीड़ जुट गई और उन्हें देखने के बाद लोगों ने सचिन पायलट I Love You.. सचिन पायलट I Love You के नारे के नारे जोर-जोर से लगाने लगे. वहीं सचिन पायलट ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेट फार्म 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें जनसैलाब और सचिन पायलट I Love You के नारों को सुना जा सकता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
आज शाम -
— Sachin Pilot (@SachinPilot) February 14, 2024
📍श्री जगदीश धाम, कैमरी, गंगापुर सिटी pic.twitter.com/S0WSuzsMGS
सोनिया गांधी को लेकर क्या बोले पायलट?
इससे पहले सचिन पायलट जयपुर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मिले. सोनिया गांधी ने राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करते वक्त सचिन पायलट भी वह मौजूद थे. वहीं सचिन पायलट एक्स पर ट्वीट कर कहा कि 'कांग्रेस पार्टी ने सोनिया गांधी जी को राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है. मैं इस निर्णय का तहे दिल से स्वागत करता हूं और राजस्थान कांग्रेस और समस्त कार्यकर्ताओं की तरफ से आभार व्यक्त करता हूं.'
आज कांग्रेस पार्टी ने आदरणीय सोनिया गांधी जी को राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है। मैं इस निर्णय का तहे दिल से स्वागत करता हूँ और राजस्थान कांग्रेस एवं समस्त कार्यकर्ताओं की तरफ से आभार व्यक्त करता हूँ।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) February 14, 2024
माननीय सोनिया गांधी जी का जीवन त्याग, बलिदान और स्वाभिमान का… pic.twitter.com/fTWLPLvlth
सचिन ने आगे कहा कि ' गांधी जी का जीवन त्याग, बलिदान और स्वाभिमान का प्रतिबिंब है. उन्होंने हमेशा देश सेवा के धर्म को प्राथमिकता दी और लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा सदैव उनके लिए सर्वोपरि रहा है. उनका उच्च आचरण और मार्गदर्शन हमारे लिए एक मिसाल के रूप में रहा है. उनका मार्गदर्शन मेरे लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहा है और अब राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में सोनिया गांधी जी के नाम की घोषणा हम सभी के लिए गर्व की बात है. उनकी उम्मीदवारी न केवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं बल्कि राजस्थान की जनता में भी एक नए भरोसे और उत्साह का संचार करेगी.'