Sachin Pilot Visits Rajiv Gandhi : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का आज मंगलवार (20 अगस्त) को 80वीं जयंती है. दिल्ली में आज सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है, भारी बारिश के बावजूद कांग्रेस नेताओं सहित अन्य लोग पूर्व प्रधानमंत्री के समाधि स्थल वीर भूमि में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच रहे हैं. 


भारी बारिश के बीच ही राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समाधित स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बारिश में भीगते हुए उनके समाधि स्थल की परिक्रमा की. इस मौके पर समाधि स्थल पर मौजूद लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी अमर रहें के नारे लगाए. 






भारी बारिश में राहुल गांधी पहुंचे वीर भूमि
इससे पहले लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के दिल्ली स्थित समाधि स्थल वीर भूमि पहुंचे. उन्होंने भी भारी बारिश के बीच पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर राहुल गांधी के साथ उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा और उनके भांजे सहित कई कांग्रेस के नेता भी मौजूद रहे.


सबसे कम उम्र में बने पीएम
बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था. आयरन लेडी के नाम से मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 1984 में हत्या के बाद राजीव गांधी को कांग्रेस की बागडोर सौंपी गई थी. वह सिर्फ 40 साल की उम्र में देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री  बने. तमिलनाडु के श्रीपेरूबंदर में 21 मई 1991 को एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई. इस हत्या को एलटीटीई ने अंजाम दिया था.




पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने पोस्ट संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि."


ये भी पढ़ें: Delhi Rains: दिल्ली में झमाझम बारिश से मिंटो ब्रिज के नीचे फिर भर गया पानी, डूब गया ऑटो