Rajasthan Congress: Sachin Pilot को मनाने के लिए मिलेगा अध्यक्ष पद?CM अशोक गहलोत ने किया ये बड़ा दावा
Ashok Gehlot vs Sachin Pilot: अशोक गहलोत ने कहा 'हाईकमान और कांग्रेस पार्टी इतनी मजबूत है कि ऐसी नौबत ही नहीं आएगी कि आप किसी को मनाने की पेशकश कर रहे हैं. ऐसा कभी नहीं हुआ, कभी नहीं होगा.'
![Rajasthan Congress: Sachin Pilot को मनाने के लिए मिलेगा अध्यक्ष पद?CM अशोक गहलोत ने किया ये बड़ा दावा Sachin Pilot vs Ashok Gehlot AICC Meeting CM Gehlot Reaction Statement Rajasthan Election 2023 Rajasthan Congress: Sachin Pilot को मनाने के लिए मिलेगा अध्यक्ष पद?CM अशोक गहलोत ने किया ये बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/29/cb4e820375b0b7dbef8ee5591824799e1685347218606584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashok Gehlot on Rajasthan Congress Crisis: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जब सचिन पायलट के बारे में पूछा गया कि क्या पायलट को कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष बनाने वाली है, तो उन्होंने जवाब दिया, "मैंने अपने जीवन में कभी भी कांग्रेस में ऐसी परंपरा नहीं देखी है कि कोई नेता कुछ मांगता है या आलाकमान उससे पूछता है कि उसे कौन सा पद चाहिए. हाईकमान और कांग्रेस पार्टी इतनी मजबूत है कि ऐसी नौबत ही नहीं आएगी कि आप किसी को मनाने की पेशकश कर रहे हैं. ऐसा कभी नहीं हुआ, कभी नहीं होगा..."
अमित शाह और बीजेपी के लिए अशोक गहलोत ने कही ये बात
अशोक गहलोत ने आगे कहा, 'कांग्रेस में किसी नेता और कार्यकर्ता को हिम्मत नहीं है की वह कहें की हमें यह पद चाहिए. हम चुनाव अपनी काम काज के बदौलत लड़ेंगे. राजस्थान में हमारी सरकार बनेगी. राजस्थान में चुनाव का बिगुल बज चुका है. कांग्रेस का हाईकमान और संगठन बहुत मजबूत है. राजस्थान के लोकल बीजेपी यूनिट को अमित शाह ने डांटा है कि आप लोगों संगठन के लिए कुछ नहीं किया है.
वहीं, सीएम गहलोत का कहना है कि राजस्थान में बीजेपी पीएम के फेस पर चुनाव लड़ेगी. हमने राजस्थान में बहुत शानदार तरीके से काम किया है. लोग हमारे काम से बहुत खुश हैं. हमारी सरकार से लोग बहुत खुश हैं. कोई भी नेता कोई चीज़ मांगे या आलाकमान पूछे कि आप कौनसा पद लेंगे, ऐसा रिवाज मैंन नहीं देखा है और ऐसा कभी होता नहीं है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: अशोक गहलोत- सचिन पायलट की अनबन दूर करने के लिए कांग्रेस दे रही बड़ा मौका, इस वरिष्ठ नेता ने की पहल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)