Sachin Pilot on Radha Mohan Das: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस में सियासी रार छिड़ी हुई है. इसी बीच बीजेपी के नए प्रभारी राधा मोहन दास ने विधानसभा में सचिन पायलट पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कहा था, 'सचिन पायलट का दौर खत्म हो चुका है और अब उनमें वो बात नहीं रह गई है.' इस पर अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने करारा जवाब दिया है. 


अपने अंदाज में जवाब देते हुए सचिन पायलट ने कहा, "भविष्य में क्या होगा ये तो जनता तय करेगी. प्रदेश में उपचुनाव भी होंगे. जो लोग मुझे जानते हैं वो यही कहेंगे कि हमने मर्यादा और संयम की सीमाओं को कभी पार नहीं किया. हमारे बड़े से बड़े विरोधी भी इस बात को मानते हैं."


मर्यादापूर्ण भाषा का इस्तेमाल करने की नसीहत
उन्होंने आगे कहा, "राजनीति मुद्दों और सिद्धातों की हो. राजस्थान की पुरानी पंरपरा 'अतिथि देवो भव:' को निभाना जरूरी है. यहां जो भी आए, उसका स्वागत है. उन्हें पूरा अधिकार है कि अपनी बात को रखें, लेकिन मर्यादापूर्ण और संयमित भाषा का इस्तेमाल करें."


वहीं, बुधवार 28 अगस्त को जमवारागढ़ में सचिन पायलट ने जनता को संबोधित करते हुए ये भी कहा, "राजनीति में विरोध करने की एक मर्यादा होती है. विचारों का विरोध हो सकता है, लेकिन भाषा की गरिमा रखनी जरूरी है. हम उस कांग्रेस से हैं जिसका 130 साल पुराना इतिहास है. हम सत्ता में पक्ष और विपक्ष सबको साथ लेकर चलते हैं. हमने भी बड़े नेताओं का वैचारिक तौर पर विरोध किया, लेकिन भाषा का स्तर कभी गिरने नहीं दिया."


सचिन पायलट ने आगे कहा कि जहां तक राजनीति की बात है, तो विधानसभा के उपचुनाव आने वाले हैं. दो-दो हाथ हो जाएंगे और सब पता लग जाएगा. 


वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा, "हमारे तमाम नेता जुटे हुए हैं. दो दिन से लगातार मीटिंग हो रही है. लोकसभा चुनाव के परिणामों को देखकर लगता है कि कांग्रेस की हवा आने वाली है और बीजेपी का जाना तय है. सभी 6 सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी."


यह भी पढ़ें: Rajasthan: कानून मंत्री के बेटे ने एडिशनल एडवोकेट जनरल पद से दिया इस्तीफा, अब नए नियुक्ति पर भी सवाल