Rahul Gandhi Mangarh Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी विश्व आदिवासी दिवस के समारोह में भाग लेने के लिए राजस्थान के मानगढ़ धाम पहुंच गए हैं. यहां राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने उनका स्वागत किया. सचिन पायलट ने कहा, 'पार्टी की जो नीति रही है, हमारा मेनिफेस्टो रहा उसपर हमने काम किया. मेरा विश्वास है कि आज की महारैली के बाद कांग्रेस का झंडा पूरे देश में लहरेगा और राजस्थान में हम अपनी सरकार दोबारा बनाएंगे. राहुल गांधी का बहुत धन्यवाद.
आदिवासी दिवस पर इतनी बड़ी तादाद में लोग आए हैं, यह खुशी की बात है. साजिशपूर्ण तरीके से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का काम किया गया था, ऐसे ही हरकतों का जवाब देने के लिए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. केरल से कश्मीर तक राहुल गांधी ने भारत को जोड़ने का काम किया था. सचिन पायलट ने कहा कि आज से पांच साल पहले भी राहुल गांधी बांसवाड़ा आए थे, उस समय यहां बीजेपी की प्रचंड बहुमत से सरकार थी. उस दौरान हम सबने मिलकर जनता को संबोधित किया, सबसे जुड़े. इसी का परिणाम था कि साल 2018 में राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को मौका दिया.
आज फिर राहुल गांधी आए हैं और इस बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. लाखों की तादाद में नौजवान यहां मौजूद हैं. समय के साथ अपेक्षाएं औऱ उम्मीदें भी बदल रही हैं. वो लोग जिनकी पार्टी केवल 35-40 साल पुरानी है, जिनको इतिहास-संस्कार के बारे में जानकारी नहीं है. लेकिन छल-कपट कर, लोगों को एक दूसरे से लड़ाकर वोट पाने का काम करते हैं, अब उनके जाने का समय आ गया है. सचिन पायलट का दावा है कि राजस्थान सहित छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश और तेलंगाना में भी कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. सचिन पायलट ने जनता से कहा कि अगर पूरे देश से ही द्वेष भावना और ईर्ष्या का अंत करना है तो साल 2024 में केंद्र से मेन इंजन भी हटा दो.
खबर पर अपडेट जारी है...
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Mangarh Visit: राहुल गांधी की मानगढ़ में सभा, यात्रा पर क्या बोले उदयपुर के आदिवासी युवा?