Rajasthan News: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले प्रचार करने पंजाब पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अचानक तबीयब बिगड़ गई. वहीं इसके बाद सारे कार्यक्रम रद्द करते हुए उन्हें जयपुर लौटना पड़ा. वहीं अब प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.


सचिन पायलट ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है. मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं."


अशोक गहलोत की बिगड़ी थी तबीयत
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा था, "आज मेरी चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता एवं गढ़शंकर में कांग्रेस प्रत्याशी 
विजय इंदर सिंगला के समर्थन में पब्लिक रैली प्रस्तावित थीं. इसके लिए कल शाम को चंडीगढ़ पहुंच गया था परन्तु कल रात से स्लिप डिस्क संबंधी परेशानी होने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर सारे कार्यक्रम रद्द करते हुए वापस जयपुर आना पड़ा है."


 






अशोक गहलोत ने आगे लिखा, "मेरी पंजाब के सभी मतदाताओं से अपील है कि किसानों एवं सैनिकों के सम्मान, लोकतंत्र की रक्षा एवं देश में सौहार्द बनाए रखने के लिए कांग्रेस को वोट दें एवं अपने क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाएं. "


स्टार प्रचारकों में शामिल थे अशोक गहलोत
बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के चुनाव में पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इसके लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी शामिल किया था. लेकिन स्लिप डिस्क की दिक्कत के चलते उन्हें राजस्थान लौटना पड़ा.


ये भी पढ़ें


जालौर-सिरोही लोकसभा सीट के परिणाम का काउंटडाउन हुआ शुरू, जानें- कितने राउंड में होगी मतगणना