CM Ashok Gehlot Birthday: राजस्थान कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) खेमे के बीच गुटबाजी चल रही हैं. हालांकि राजनीतिक रस्साकसी के बीच भी सचिन पायलट, सीएम गहलोत का जन्मदिन नहीं भूले. पायलट ने बुधवार को ट्विटर के जरिए सीएम अशोक गहलोत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. राजस्थान के सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत बुधवार को 72 साल के हो गए.


उधर, सचिन पायलट ने अपने ट्वीट में कहा, 'सीएम अशोक गहलोत को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं. उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं.' पायलट ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कार्यकाल में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गहलोत द्वारा कार्रवाई नहीं करने के विरोध में कुछ दिन पहले एक दिन का धरना दिया था. जबकि गहलोत भी पायलट को 'निकम्मा' और 'नकारा' कह चुके हैं. 



हर पार्टी में थोड़ा-बहुत होता है मनमुटाव- सीएम गहलोत
हालांकि हाल ही में कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम गहलोत ने पायलट के साथ अपने मनमुटाव को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. सीएम गहलोत ने कहा कि हर पार्टी और हर राज्य में आपस में थोड़ा बहुत मनमुटाव होता ही है. राजस्थान बीजेपी में जो मनमुटाव है वह कहीं नहीं देखने को मिलेगा. बीजेपी के कई नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में आ रहे हैं.सीएम गहलोत अपनी पार्टी के भीतर चल रहे मतभेद के सवाल पर बीजेपी की कमियां गिनाने लगे. दरअसल, सचिन पायलट अपनी ही पार्टी की सरकार पर यह आरोप लगा चुके हैं कि पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.


उधर, सीएम गहलोत के जन्मदिन पर जहां पार्टी नेताओं की तरफ से शुभकामनाओं के संदेश आ रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके युवा समर्थकों ने खास अंदाज में जन्मदिन मनाने का फैसला किया है. जोधपुर में युवक  'बचत-राहत-बढ़त' और कोई 'चौथी बार के भावी सीएम अशोक गहलोत' स्लोगन के साथ केक बनवा रहा है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: राजस्थान में बजरंग दल को बैन करेगी गहलोत सरकार? मंत्री मेघवाल ने दिया बड़ा बयान