Sadhvi Prachi on Gangster Lawrence Bishnoi: साध्वी प्राची राजस्थान के जैसलमेर में एक कार्यक्रम में पहुंची थीं, जहां उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ा बयान दे दिया. कथावाचक साध्वी प्राची ने लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुन सब हैरान हैं और चर्चाएं का बाजार गर्म हो गया है.
साध्वी प्राची के बयान से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. उनका बयान ऐसे समय में आया है जब लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान का मामला पीक पर है. दरअसल, साध्वी प्राची ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई 'बेचारा मासूम सा बच्चा' है. वहीं, सलमान खान पर उन्होंने कहा, "सलमान खान जो हिरण को सरेआम मारता है, सोते हुए लोगों पर गाड़ी चलाता है, मुंबई में बैठकर हजारों बच्चियों का करियर फ्लॉप कराता है, उनके करियर बर्बाद करता है, उसकी बात ही न की जाए तो अच्छा है." साध्वी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
साध्वी प्राची ने क्या कहा?
जैसलमेर में साध्वी प्राची ने कहा, "उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे कुंभ मेले में मुस्लिम लोगों को एंट्री नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि उन लोगों को हमारी पूजा पद्धति के बारे में कोई जानकारी नहीं है. वहां पर साधु संत तपस्या करने जाएंगे, उन्हें परेशानी होगी. कुलदेवी की सुरक्षा के लिए बीएसएफ है. जिनकी कुलदेवी हैं, उनके अनुसार पूजा होनी चाहिए. हमें इसमें कोई शंका नहीं है." इसके अलावा कथावाचक साध्वी प्राची ने कई और मुद्दों पर भी बातचीत की.
साध्वी प्राची के बयान के क्या हैं मायने?
साधवी प्राची अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चाओं में रहती हैं. कुछ समय पहले भी उनका बयान लॉरेंस बिश्नोई के समर्थन में आया था. राजस्थान में अभी सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई की चर्चा है.
यह भी पढ़ें: जयपुर में अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस! इंजीनयर ने लिखा- 'मम्मी माफ कर दियो' और फिर लगा ली फांसी