Sadhvi Ritambhara Reached Jodhpur: राजस्थान के पाली जिले में आयोजित हो रही श्रीमद भागवत कथा के भव्य आयोजन में शामिल होने के लिए साध्वी ऋतंभरा आज दोपहर में जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचीं. एयरपोर्ट पर अगुवाई के लिए जहां पाली सांसद पीपी चौधरी स्वागत के लिए पहुंचे. वहीं एयरपोर्ट पर साधु संतों व भक्तों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया. साध्वी ऋतंभरा एयरपोर्ट से पाली के लिए रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत की. उस दौरान राम मंदिर को लेकर लंबे समय के संघर्ष के बारे में बताया.


साध्वी ऋतंभरा ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान श्री रामलला का भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है. इससे पूरे विश्व में सभी सज्जन शक्तियां सनातन धर्म के लोग आनंद का उत्सव मना रहे हैं. 500 साल की लंबी संघर्ष भरी यात्रा के बाद उसकी मंजिल मिलती है. तो उसकी खुशी का तो कोई ठिकाना नहीं होता है. अद्भुत हमारी आस्था की प्रतिष्ठा व हमारी खंडित स्वाभिमान की पुनः प्रतिष्ठा हुई है. यह अति आनंद मय पल है.


'सनातन को मिटाने के हो रहे हैं प्रयास'
साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि देश का ऐसा भाग्य है कि देश को नरेंद्र भाई मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है. उन्होंने बहुसंख्यक समाज की भावनाओं का सम्मान किया और तीर्थ ट्रस्ट के निमंत्रण को स्वीकार किया. इस शुभ कार्य मे आने वाली सारी बाधाएं दूर की नरेंद्र भाई मोदी को बहुत-बहुत आशीर्वाद और बहुत-बहुत धन्यवाद है. सनातन तो सनातन है सनातन को मिटाने के कुछ प्रयास भी हो रहे हैं. मैं इतना ही बोलना चाहूंगी अधर्म की आंधियां लगातार चलेंगी. इसलिए सनातन धर्मियों को धर्म के दीप जलाते रहना है.


पाली में  किया जा रहा है भागवत कथा का आयोजन
स्वामी प्रेमानंद महाराज ने बताया कि ब्रह्मलीन स्वामी रामानंद महाराज अवधूत की 12वीं पुण्यतिथि एवं मंदिर के पाठोंत्सव के उपलक्ष में साध्वी ऋतंभरा मुखारविंद से इस सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. इसका समापन 28 फरवरी को पूर्णाहुति व भंडारे के साथ किया जाएगा.