Krishna Poonia Case: बढ़ सकती हैं कांग्रेस MLA कृष्णा पूनिया की मुश्किलें, आदेश के बावजूद नहीं लगाई CBI कोर्ट में हाजिरी
राजस्थान के सादुलपुर विधानसभा से विधायक कृष्णा पूनिया सीबीआई कोर्ट के आदेश के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं हुईं. बता दें कि कृष्णा पूनिया पर तत्कालीन थानाधिकारी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है.
MLA Krishna Poonia: राजस्थान के चुरू जिले के सादुलपुर विधानसभा से विधायक कृष्णा पूनिया (Krishna Poonia) सीबीआई कोर्ट (CBI Court) के आदेश के बावजूद कोर्ट में पेश नहीं हुईं. MLA कृष्णा पूनिया के खिलाफ जमानती वारंट जारी होने के बाद सीबीआई कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से 4 मार्च को पेश होना था. इससे पहले ही MLA कृष्णा पूनिया के अधिवक्ता ने 2 मार्च को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर सीबीआई सीजेएम कोर्ट के आदेश को सेशन न्यायालय (Session Court) में चुनौती देते हुए रिवीजन याचिका (Revision Plea) पेश कर दी है.
सेशन कोर्ट ने मामले की सुनवाई को SC-ST कोर्ट में रेफर कर दिया है. सीबीआई सीजेएम कोर्ट के लिए गए संज्ञान का MLA कृष्णा पूनिया के समन की अभी तक तामील नहीं हई है. अब मामले की सुनवाई एससी एसटी (SC-ST) कोर्ट में ही होगी.
कोर्ट ने खारिज की CBI जांच की FR रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार MLA कृष्णा पूनिया पर बीकानेर संभाग के चुरू के राजगढ़ पुलिस थाने (Rajgarh Police Station) के तत्कालीन थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. सीबीआई (CBI) ने जांच के बाद MLA पुनिया पर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए फाइनल रिपोर्ट एफआर( FR) लगा दी थी. इस मामले की जोधपुर के सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई थी. उसके बाद कोर्ट ने सीबीआई की जांच की FR की रिपोर्ट को खारिज करते हुए इस मामले का फिर से संज्ञान लेने का निर्देश दिया था.
तत्कालीन थानाधिकारी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
चुरू जिले के राजगढ़ पुलिस थाने के तत्कालीन थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई (Vishnudutt Bishnoi) ने 23 मई 2020 को आत्महत्या कर ली थी. विष्णु दत्त के भाई संदीप बिश्नोई ने सादुलपुर विधायक और कांग्रेस नेता कृष्णा पूनिया पर भाई विष्णु दत्त विश्नोई को परेशान करने का गंभीर आरोप लगाया था. साथ ही विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या का जिम्मेदार MLA कृष्णा पूनिया को बताते हुए तत्कालीन थानाधिकारी विष्णु दत्त के भाई संदीप विश्नोई ने एक एफआईआर दर्ज करवाई थी.
राजगढ़ के तत्कालीन थानाधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई के आत्महत्या के इस मामले की जांच पहले सीआईडी सीबी ने की थी. स्थानीय लोगों ने सीबीआई को जांच सौंपने की मांग की इसके बाद राज्य सरकार ने इस मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया था. सीबीआई ने अपनी जांच में इस मामले में एफआर लगा दी थी. सीबीआई की एफआर रिपोर्ट जोधपुर के एसीएमएम सीबीआई कोर्ट में पेश की गई थी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: कांग्रेस आलाकमान से फिर मिला झटका, क्या होगा सचिन पायलट का मास्टर प्लान?