Rajasthan: ‘अपना काम करने का तरीका बदलें,’ एक्शन मोड में सागोद विधायक हीरालाल नागर, अधिकारियों की लगाई क्लास
Kota News: सांगोद विधायक हीरालाल नागर ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधीक्षण अभियंता से गलत बिल जारी करने वाले अधिकारी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली है. इसके साथ बीजेपी विधायक एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. कोटा के सागोद से विधायक हीरालाल नागर ने जीत मिलने के बाद 11 दिन के अंदर 2 बैठकें की हैं. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को साफ तौर पर कह दिया है कि वो अपने काम करने के तरीकों में परिवर्तन लेकर आएं. आमजन के कार्यों को त्वरित गति से और संवेदनशीलता से करें. इसके साथ ही विधायक हीरालाल नागर ने कांग्रेस सरकार के दौरान हुए कुछ कार्यों के लिए जांच के आदेश दिए हैं.
बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ विधायक की बैठक
सागोद से नवनिर्वाचित विधायक हीरालाल नागर ने गुरुवार को बिजली विभाग की ओर से आ रही किसानों की समस्या को लेकर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा क्षेत्र की विस्तार से समीक्षा की. नागर ने अधिकारियों से किसानों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने और उनकी समस्याओं का समाधान त्वरित गति से करने के निर्देश दिए. विधायक नागर ने दीगोद उपखंड में गलत ऑडिट के आधार पर भेजे गए भारी राशि के गलत बिलों में सुधार के लिए शिविर लगाकर किसानों को राहत देने के निर्देश दिए. उन्होंने अधीक्षण अभियंता से गलत बिल जारी करने वाले अधिकारी के खिलाफ भी दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
नए कनेक्शन के लिए ठेका फर्म का कार्य निरस्त करें
विधायक हीरालाल नागर ने विद्युत विभाग की ओर से नवीन विद्युत कनेक्शन लगाने की धीमी गति को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने किसानों से साल 2015 तक के डिमांड नोटिस जारी कर दिए थे और कार्य पूर्ण होने से पहले ही 2018 तक के भी डिमांड नोटिस जारी कर दिए थे. किसानों ने राशि भी जमा करा दी, लेकिन डेढ़ साल से अधिक समयावधि बीतने के बाद भी किसानों को विद्युत कनेक्शन नहीं मिल पाया. पिछली सरकार ने विद्युत कनेक्शन करने के लिए राज्य स्तर पर निविदा निकालकर विभाग की दर से भी अधिक दर पर यह कार्य निजी ठेका फर्म को दे दिया. इसमें मोटा कमीशन खाया गया.
उन्होंने आगे कहा कि अयोग्य फर्म को कार्यादेश देने से विद्युत कनेक्शन देने में ठेकेदार विफल हो गया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस संबंध में जांच कर दोषियों को दंडित करेगी. उन्होंने तीसरे चरण के विद्युत कनेक्शन कार्य को निरस्त कर यह कार्य विभाग के हाथों सुपुर्द करने के लिए फोन पर जयपुर विद्युत वितरण निगम के एमडी को निर्देश दिए. एमडी ने इस संबंध में आदेश जारी करने पर सहमति व्यक्त की. उन्होंने कहा कि अब जल्द ही किसानों को नए विद्युत कनेक्शन मिलने के कार्य में गति आएगी.
एसपी को कहा किसानों के ट्रांसफॉर्मर चोरी की लिखें रिपोर्ट
विधायक हीरालाल नागर ने किसानों के खेतों से चोरी हो जाने वाले ट्रांसफॉर्मर की प्राथमिकी और मौके का मुआयने करने की कार्रवाई में पुलिस की ओर से की जाने वाले महिनों की देरी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से फोन पर बात की. विधायक ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने में देरी से उन्हें नया ट्रांसफॉर्मर समय पर नहीं मिल पाता, जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है. नागर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ने आज ही इस संबंध में आदेश जारी करने पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
सील लगे ट्रांसफॉर्मर का ऑयल चार्ज नहीं लें
सागोद के विधायक हीरालाल नागर ने किसानों द्वारा खराब ट्रांसफॉर्मर बदलते समय विभाग की ओर से लिए जाने वाले ऑयल चार्ज लेने की परिपाटी को अन्यायपूर्ण बताते हुए निर्देश दिए कि यदि किसान के खराब ट्रांसफॉर्मर में लगी सील सुरक्षित है तो उस किसान से ऑयल चार्ज नहीं लिया जाए. अधीक्षण अभियंता ने इस संबंध में आदेश जारी करने का आश्वासन दिया.
ट्रांसफॉर्मर परिवहन चार्ज नहीं लेने के निर्देश
विधायक हीरालाल नागर ने विद्युत वितरण निगम विभाग के अधिकारियों से किसानों द्वारा खराब ट्रांसफॉर्मर के बदले नया ट्रांसफॉर्मर ले जाते समय लिए जाने वाले 700 रुपए के परिवहन चार्ज को नियमों के खिलाफ बताते हुए निर्देश दिए कि यदि किसान अपने वाहन से ट्रांसफॉर्मर ले जाता है तो नियमानुसार परिवहन चार्ज की राशि उसके बिल से घटाकर उसे राहत दी जाएं.
सभी उपखंडों में ट्रांसफॉर्मर लिफ्टर मंगवाने के निर्देश
विधायक हीरालाल नागर ने विधानसभा क्षेत्र में ट्रांसफॉर्मर को उठाने वाली मशीनों की कमी से होने वाली समय की बबार्दी को देखते हुए निर्देश दिए कि विद्युत विभाग क्षेत्र के सभी उपखंडों में एक-एक लिफ्टर की मौजूदगी तय करने के लिए आवश्यक संख्या में लिफ्टर मशीनों की मांग के लिए प्रस्ताव बनाकर जयपुर भेजे. बैठक में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल ने भी आ रही समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया.