Rajasthan Latest News: उदयपुर संभाग के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा विधानसभा से बीजेपी विधायक शंकरलाल डेचा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. क्षेत्र में विधायक की यह वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है. इस वीडियो में वह अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने की बात कर रहे हैं.


इस वीडियों में विधायक शंकरलाल डेचा एक अधिकारी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि भले ही मेरी सरकार है, लेकिन मैं धरने पर बैठूंगा. वो आगे कहते हैं कि इसके लिए मैं मुख्यमंत्री से भी बात करुंगा. क्षेत्र में इस वीडियो की काफी चर्चा हो रही ही. 






बिजली की कटौती से नाराज विधायक
दरअसल, राजस्थान में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी से लोग काफी परेशान हैं. इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती लोगों पर आफत बनकर नाजिल रही है. शहरों में स्थिति थोड़ी ठीक है, लेकिन छोटे कस्बों में बिजली की परेशानी ज्यादा है. बिजली की किल्लत और इससे होने वाली समस्या को लेकर डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा विधानभा से बीजेपी विधायक शंकरलाल डेचा का बिजली निगम के अधिकारी से बात कर रहे हैं. इस बातचीत की वीडियो वायरल हो गई. 


वीडियो में अधिकारी को दे रहे हैं चेतावनी
विधायक शंकरलाल डेचा फोन पर बात करते हुए कहा रहे हैं कि डूंगरपुर और सागवाड़ा शहर में बिजली दे रहे हो लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में नहीं दे रहे हैं. रोज रात को लोगों के 50- 50 फोन कर रहे हैं, मैं उनको क्या जवाब दूं. उन्होंने आगे कहा कि दो दिन में सुधार नहीं हुआ तो बहुत बड़ी शिकायत आगे करने वाला हूं. अधिकारियों को चेतावनी देते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि मैं किसी अधिकारी को छोड़ने वाला नहीं हूं. सुधान नहीं हुआ तो मैं धरने पर बैठूंगा, भले ही मेरी सरकार है. अधिकारी सहयोग नहीं करेंगे तो मुख्यमंत्री से बात करके धरने पर बैठूंगा. 


'दो दिन में काम सुधार नहीं तो...'
शंकरलाल डेचा के धरना देने की धमकी पर अधिकारी ने का कि हम काम के लिए समर्पित हैं. जिसके जवाब में विधायक ने कहा, "समर्पित है का क्या मतलब? लोग जूते मार रहे हैं. हमारी सरकार है, जैसा कहें काम होना चाहिए, पब्लिक का काम है. दो दिन में सुधार करो, नहीं तो तीसरे दिन मैं दिखाऊंगा."


ये भी पढ़ें: Kota Heatwave: कोटा में हीटवेव को लेकर प्रशासन अलर्ट, 12 से 3 बजे तक काम नहीं करेंगे मजदूर, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश