Bharatpur: भरतपुर में साधु विजय दास की आत्मदाह का मामला गरमाया, संतों ने दी ये चेतावनी
Pasopa Village News: साधु-संतों ने बद्री और कनकाचल पर्वत से खनन बंद नहीं करने की स्थिति में आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. उन्होंने राज्यमंत्री जाहिदा खान पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग उपखण्ड के पसोपा गांव में खनन बंद कराने की मांग को लेकर बाबा विजय दास के आत्मदाह मामले की साधू-संतों ने सीबीआई जांच की मांग की है. आज सभी साधू-संत कैबिनेट मंत्री, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दोषी ठहराते हुए डीग सर्किल के खोह थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे. जानकारी के मुताबिक गांव पसोपा में विजय दास के निधन के बाद प्रशासन से श्रद्धांजलि सभा करने की स्वीकृति मांगी थी लेकिन प्रशासन ने गांव में श्रद्धांजलि सभा करने की अनुमति नहीं दी.
संत समाज ने किया बाबा विजय दास श्रद्धांजलि समिति का गठन
बताया गया है कि पसोपा के ग्रामीणों ने बाबा विजय दास श्रद्धांजलि समिति का गठन किया है और गांव पसोपा के मंदिर में भागवत कथा कराना तय किया है. पसोपा गांव में भागवत कथा कराने के लिए प्रशासन से अनुमति लेने के लिये आवेदन भी किया है और बताया यह भी जा रहा है कि भागवत कथा में देश के कई राज्यों से श्रद्धालु आ सकते हैं. बाबा विजय दास की स्मृति में संत परम्परा के अनुसार आदि बद्री धाम के महंत बाबा शिवराम दास की अध्यक्षता में बैठक हुई और संतों की बैठक में भागवत कथा के आयोजन का निर्णय लिया गया. संतों के अनुसार 29 जुलाई से 4 अगस्त तक भगवत कथा का आयोजन किया जायेगा और आठ अगस्त को भण्डारे के आयोजन के साथ-साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा. इस आयोजन के लिये आयोजन समिति व्यवस्था करेगी.
क्या कहा गोपेश बाबा ने
गोवर्दान में हुई संतों की बैठक में गोपेश बाबा ने कहा की मुख्यमंत्री को उन्ही के मंत्री और प्रशासनिक अधिकारीयों ने धोखे में रख कर मामला बढ़ाया है, इस पूरे प्रकरण में जिला कलेक्टर और एसपी की भूमिका संदिग्ध नजर आई है क्योंकि वह साधु संतों का धरना खत्म कराना चाहते थे और इसी के कारण संत विजय दास को बलिदान देना पड़ा.
कामां की विधायक जाहिदा खान पर लगाये आरोप
बाबा गोपेश विष्णु दास ने कामां की विधायक जाहिदा खान पर आरोप लगाते हुए कहा की जाहिदा खान खनन माफियाओं से मिली हुई हैं. उन्होंने कहा कि यह जानकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुप हैं. राज्यमंत्री जाहिदा खान को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर देना चाहिए और इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. बाबा गोपेश ने कहा कि जाहिदा खान के बेटे के नाम दो खनन लीज हैं, इसीलिए प्रशासन खनन को बंद नहीं करा रहा है.
साधु संतों ने दोबारा दी आत्मदाह की चेतावनी
साधु संतों ने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुये कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आदि बद्री और कनकाचल पर्वत से सारे क्रेशर और मशीनें हटाकर खनन बन्द करवाएं वर्ना साधू संत दोबारा भी आत्मदाह करने को तैयार बैठे हैं.
साधू के आत्मदाह के बाद बीजेपी को याद आया साधुओं का आंदोलन
गांव पसोपा के ग्रामीणों का कहना है की जब साधूओं का 550 दिन से आंदोलन चल रहा था तो एक भी दिन बीजेपी या कांग्रेस का कोई नेता पूछने नहीं आया और जब आंदोलन ख़त्म हो गया तो बीजेपी के नेता गांव में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कमेटी गठित कर जांच कराने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि किस पार्टी का नेता खनन माफियाओं के साथ जुड़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें:
Udaipur News: उदयपुर में 11 हजार बच्चों ने छोड़ा स्कूल, रिपोर्ट में सामने आई ये बड़ी वजह
Jodhpur News: जोधपुर में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, दो सगे भाई-बहन समेत पांच की डूबने से मौत