जोधपुर में सलमान खान के 59वें बर्थडे पर 25 फिट का काटा गया केक, जमकर झूमे फैंस
Jodhpur News: जोधपुर में सलमान खान के फैंस क्लब ने उनके 59वें जन्मदिन पर अनाथालय और विमंदित बच्चों के साथ 25 फीट लंबा "बीइंग सलमान" केक काटकर भोजन, मिठाई और कपड़े बांटे.
Salman Birthday Celebrated In Jodhpur: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का जोधपुर से गहरा नाता है. सलमान खान की फिल्मों और उनकी अदाओं के दीवाने सैकड़ो युवा है. आज 27 दिसंबर 2024 को सलमान खान के 59वें जन्म दिवस पर सलमान फैंस क्लब जोधपुर के सदस्यों ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से अपने फेवरेट फिल्मी सितारे सलमान खान का जन्मदिन मनाया.
सलमान फैंस क्लब के अध्यक्ष शेखर कंसारा ने बताया कि सलमान फैंस क्लब द्वारा पिछले 15 वर्षों से सलमान खान के जन्मदिवस पर अनाथाश्रम, दिव्यांग, विमंदित बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया जाता रहा है. पिछले 15 सालों से प्रतिवर्ष 27 दिसंबर को सलमान खान का जन्म दिन धूमधाम से इन बच्चों के साथ मनाते आये है. क्योंकि सलमान खान भी अपना जन्मदिन कई बार अनाथाश्रम दिव्यांग और विमंदित बच्चों के साथ मनाते नजर आते हैं.
भोजन के साथ मिठाई किया गया वितरण
सलमान फैंस क्लब के अध्यक्ष शेखर कंसारा ने बताया आज 27 दिसंबर को फिल्म स्टार सलमान खान की जन्मदिन का कार्यक्रम मंडोर के आंगणवा स्थित गुरु कृपा मानसिक विमंदित गृह में विमंदित बालक बालिकाओं के साथ मनाया गया. सलमान खान के जन्मदिन पर 25 फीट लंबा "बीइंग सलमान" लिखा के काट कर धूमधाम से मनाया गया सलमान फैंस क्लब सदस्यों के द्वारा विवादित ग्रह में बालक बालिकाओं को भोजन के साथ मिठाई उन्हें वस्त्र का वितरण किया गया.
फैंस सलमान खान के जन्मदिन पर उनके गानों पर जमकर झूमते-नाचते नजर आये. फैंस क्लब जोधपुर द्वारा इस जन्मदिन जश्न को खास बनाने के लिए अनाथ, दिव्यांग बच्चों के साथ खुशियां बांटते हुए केक काटा गया.
इनका रहा विशेष सहयोग
फैन्स क्लब के शेखर कंसारा, आकाश चितारा, पुनीत मालपानी, राजेश कंसारा, आनन्द बोराणा, सिद्धार्थ शाह, दीपक पारीक, राजा खान, नेक मोहम्मद, रणवीर वैष्णव, भव्य, आर्यन, सोहेल पठान, सत्येन्द्र, मनीष, न्यामत अली, गौरव, करण का विशेष सहयोग रहा.
ये भी पढ़ें: सिरोही के आबादी क्षेत्र में गैस गोदाम बन सकता है जानलेवा, शिफ्ट करने की मांग तेज