राजस्थान के सवाई माधोपुर से 25 किलोमीटर दूर चौथ के बरवाड़ा में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ विकी कौशल की शादी होने जा रही है. शादी में आने वाले वीआईपी मेहमान व बॉलीवुड के सितारों को लेकर कई सारी अफवाहें भी चल रही है. सभी के मन में सवाल है कि शादी में सलमान खान आएंगे या नहीं. ऐसे में इसको लेकर नई जानकारी सामने आई है.  


'किसी को नहीं मिलता VIP ट्रीटमेंट'
दरअसल रणथंबोर में टाइगर सफारी के लिए सेलिब्रिटी पहुंचेंगे इसको लेकर हमनें वन विभाग के सीनियर अधिकारी टी सी वर्मा से बात की. उनसे पूछा कि यहां पर वीआईपी के लिए कितनी बुकिंग है तो उन्होंने कहा कि यहां पर किसी तरह का कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाता है. खासतौर से सभी को रणथंबोर में सफारी करना है तो ऑनलाइन टिकट करवाना होगा और टिकट के बाद ही उनको अंदर जाने की अनुमति है. अगर सलमान खान रणथंबोर मे टाइगर सफारी करना चाहें तो वह अपने घर से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं, लेकिन उनको इस एरिया में वन्य क्षेत्र में प्रतिबंधित किया गया है.


'सलमान खान पर लगा है बैन'
सलमान को इसलिए बैन किया गया है क्योंकि पूर्व में उन्होंने काले हिरणों का शिकार किया था, जिसके चलते वन्य क्षेत्र में सलमान के आने-जाने पर प्रतिबंध है. साल 1998 में जोधपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में सलमान खान सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे. उसी दौरान काले हिरणों का शिकार किया गया सलमान खान पर लंबे समय तक केस चला और सलमान खान को दो मामलों में सजा भी हो चुकी है अभी मामले लंबित हैं.


ये भी पढ़ें


Gopalganj News: काम में व्यस्त थी मां, 40 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गई बेटी, दो युवकों ने जान पर खेलकर बचाई जिंदगी


Samastipur News: संदिग्ध परिस्थिति में तीन लोगों की हुई मौत, परिजनों ने कहा- जहरीली शराब पीने से गई है जान