Rajasthan News: 'गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ऐसे कर रहा है सलमान खान की हत्या का प्लान!' गुर्गे संपत नेहरा का बड़ा दावा
Sampat Nehra News: बठिंडा हाई सिक्योरिटी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे संपत नेहरा को पुलिस 5 दिन के लिए चूरू ले गई, जहां पूछताछ के दौरान उसने पुलिस के सामने कई अहम खुलासे किए हैं.
Churu News: राजस्थान के चूरू शहर में एक व्यापारी से वीडियो कॉल के जरिए रंगदारी मांगने के आरोप में पंजाब की बठिंडा हाई सिक्योरिटी जेल से पूछताछ के लिए चूरू ले गए अंतर राज्य गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे संपत नेहरा से एसओजी व पुलिस की टीम ने 5 दिन तक पूछताछ की है. पूछताछ में संपत नेहरा ने अपराध और अपराध की दुनिया के कई राज उगले हैं. संपत नेहरा ने पूछताछ में बताया कि उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के अंतरराष्ट्रीय संबंधों की जानकारी दी है. जांच एजेंसियों व पुलिस को बताया कि देश के कई चर्चित हत्याकांड में उपयोग किए जाने वाले हथियार (पिस्तौल) की सप्लाई उसके गिरोह को दिल्ली से मिलती है.
पुलिस के पूछताछ में गैंगस्टर संपत नेहरा ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गिरोह का अगला टारगेट है. उसे पूरा करने के लिए पहले गैंगस्टर संपत नेहरा ने भी रेकी की थी. लेकिन कामयाबी नहीं मिली. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह आज भी उस टारगेट पर काम कर रहा है. पूछताछ को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि पूछताछ में संपत नेहरा ने स्वीकार किया है. उसने अपने गिरोह के गुर्गों के जरिए रंगदारी व आपसी रंजिश को लेकर जेल से ही कई अपराधी घटनाओं को अंजाम दिया है.
5 दिनों तक पुलिस ने संपत नेहरा से कि पूछ ताछ
संपत नेहरा ने यह भी बताया कि उसकी गैंग में कई अलग-अलग शहरों में गुर्गे मौजूद है. जो गिरोह के एक इशारे पर काम कर रहे हैं. गैंगस्टर संपत नेहरा ने बताया कि उसका कनेक्शन अंतर राज्य गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई व रोहित गोदारा से है. वे लोग साथ मिलकर काम कर रहे है. चुरु पुलिस उप अधीक्षक (शहर) जयप्रकाश अटल ने बताया कि अपराधी संपत नेहरा को 5 दिन की पूछताछ के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच वापस बठिंडा जेल भेज दिया गया है. अपराधी संपत नेहरा से पुलिस व कई जांच एजेंसियों ने पूछताछ की है. पूछताछ में बताए गए सभी तथ्यों की जांच की जा रही है.
सलमान खान को क्यों मारना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह
सलमान खान 1998 में फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान जोधपुर के आसपास के क्षेत्र में काले हिरणों का शिकार किया था. काले हिरणों को बिश्नोई समाज भगवान मानता है. यहीं कारण है कि लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह सलमान खान को मारना चाहता है. बतादें कि काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान के विरुद्ध न्यायालय में मामले विचाराधीन है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को काले हिरणों का हत्यारा मानता है.
जोधपुर कोर्ट परिसर में पुलिस की सुरक्षा में लॉरेंस बिश्नोई ने पहली बार कहा था कि हम सलमान खान को मारेंगे और यहीं कोर्ट में मरेंगे. इस बयान के बाद सलमान खान की सुरक्षा तो बढ़ा दी गई. लेकिन सलमान खान के खून के प्यासे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह आज भी सलमान की हत्या के मौके की तलाश में है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: राजस्थानी एसोसिएशन ऑफ स्पाइसेस का बिजनेस मीट हुआ शुरू, कोटा में जुटे मसाला उद्योग से जुड़े उद्यमी