Bhiwani Murder Case: नासिर और जुनैद के परिजनों का सैंपल लिया,डीएनए प्रोफाइलिंग होगी
Bharatpur News: गोपालगढ़ थाना पुलिस के साथ फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड की टीम पाली थाना क्षेत्र के घाटमीका गांव पहुंची मृतक नासिर और जुनैद से जैविक संबंध रखने वाले परिजनों का डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले के पहाड़ी कस्बे के घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर और जुनैद की अपहरण कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने अब तक एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार किया है.पुलिस रिंकू सैनी को कोर्ट में पेश कर पांच दिन का रिमांड लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है. पूछताछ में रिंकू सैनी ने पुलिस को कुछ संदिग्ध वाहनों के मूवमेंट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई हैं. इस बीच पुलिस ने नासिर और जुनैद के परिजनों का डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया है.
रिंकू ने पूछताछ में जुनैद और नासिर की हत्याकांड में हॉट व्यक्तियों की संलिप्तता पाई गई है. वहीं कुछ अन्य व्यक्तियों के नाम भी सामने आए हैं जिनकी भूमिका संदिग्ध है. पुलिस उनके खिलाफ भी साक्ष्य जुटा रही है.पुलिस सघन जांच में जुटी है. इस घटना में शामिल आरोपियों ने फरार होने से पहले जिन लोगों से मुलाकात की उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के आधार पर रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे आरोपियों के वाहनों का मूवमेंट का पता लगाया जा सके.
डीएनए टेस्ट के लिए लिया सैंपल
गोपालगढ़ थाना पुलिस के साथ फॉरेंसिक मेडिकल बोर्ड की टीम पाली थाना क्षेत्र के घाटमीका गांव पहुंची मृतक नासिर और जुनैद से जैविक संबंध रखने वाले परिजनों का डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया.
पुलिस की ओर से अब तक की गई जांच में चिन्हित सभी आरोपियों और संदिग्ध हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले पाए गए हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए भरतपुर पुलिस ने तीन टीमें बनाई हैं, जो हरियाणा पुलिस के साथ काम कर रही हैं.भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव और भरतपुर के पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह गोपालगढ़ थाने पहुंचे और नासिर और जुनैद की हत्या के मामले में अब तक हुई पुलिस कार्रवाई की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Politics: सचिन पायलट का पीएम मोदी-ओवैसी पर निशाना, कहा- चुनाव बाद सब गायब हो जाएंगे