Rajasthan News: राजस्थान में दीपावली के पर्व से पहले मिलावटखोरों को आम लोगों के स्वास्थ्य की चिंता नहीं है. मिलावटखोर मावे से बनने वाली मिठाइयों में मिलावट में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग और जिला प्रशासन की ओर से भी लगातार मिलावटखोरों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.


दरअसल राजस्थान के सांचौर शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा खाद्य सामग्री व मिठाई की दुकानों पर निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान के तहत 200 किलोग्राम दूषित मावा जब्त कर, मौके पर नष्ट करवाया गया.

इसके अलावा विभिन्न प्रकार की 8 मिठाइयों के सैंपल लिए गए. जिसमें शहर के दर्जनों खाद्य एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण कर 200 किलोग्राम अवधि पार व दूषित मावे को मौके पर नष्ट करवाया गया, साथ ही जांच के लिए विभिन्न मिठाइयों के 8 नमूने लिए गए.

मिठाई कारोबारियों में मचा हड़कंप
खाद्य सुरक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम की कार्रवाई से मिठाई कारोबारियों में हड़कंप मच गया. सीएमएचओ डॉ बिश्नोई ने बताया कि जोधपुर से सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.


उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में मिलावट की पुष्टि होने के बाद सख्त एक्शन लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.


उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान एकत्र किए गए नमूनों को परीक्षण के लिए जोधपुर की एक प्रयोगशाला में भेजा गया है. जांच के बाद प्रयोगशाला द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जांच टीम में सांचोरा उपखण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार, डीवाईएसपी जेथुसिंग कर्णोट, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद परमार, बीसीएमओ डाॅ. ओमप्रकाश सुतार और महेंद्र सिंह मौजूद हैं.


ये भी पढ़ें: राजस्थान: 25 हजार रुपये की इनामी किरण जाट गिरफ्तार, रीट पेपर लीक मामले में थी फरार