Rajasthan News: राजस्थान के सांचौर में नशा तस्करों ने मुखबिरी के शक पर एक व्यक्ति का अपहरण कर पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. दअरसल, मामला सांचौर जिले के चितलवाना थाना इलाके सांगड़वा का है, जिसमें नशा तस्करों ने मुखबिरी के शक में एक व्यक्ति का अपहरण कर पीट-पीट कर लहू लुहान कर दिया, जिससे पीड़ित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. 


इसके बाद आरोपियों ने इसे दुर्घटना बताकर 108 नंबर पर कॉल कर के एंबुलेंस बुलाई. एंबुलेंस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने ड्राइवर को बताया कि एक्सीडेंट हो गया है. मौके पर पहुंची एंबुलेंस के ड्राइवर को शक हुआ, उसने बॉडी के साथ एक आरोपी को बैठाया और दरवाजा बाहर से लॉक कर दिया.


इसके बाद एंबुलेंस ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी. एम्बुलेंस चालक की सजगता से पुलिस तीन लोगों को पकड़ा है. एक अन्य की तलाश की जा रही है.


17 अगस्त को हुआ था अपहरण
जानकारी के मुताबिक, चितलवाना इलाके के संगड़वा निवासी जालम सिंह पुत्र अनोप सिंह का शनिवार (17 अगस्त) को दोपहर में अपहरण हो गया था. परिजनों ने शाम 6:00 बजे पुलिस थाने में अपहरण होने का मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद देर रात जालम सिंह की बॉडी सांचौर सीएससी में मिली. मामले में पुलिस ने बॉडी के साथ एंबुलेंस के साथ बैठकर आए आरोपी श्रवणराम को हिरासत में लिया. 


आरोपी को मुखबिरी का था शक
पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपी चरणाराम मांजू और जगमालाराम को हिरासत में लिया गया. मामले में हिरासत में लिए गए तीनों से पूछताछ शुरू की. पुलिस एक अन्य की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार, सांचौर के बागोड़ा थाना क्षेत्र के पुनासा गांव निवासी श्रवणराम पुत्र बीरबल राम हाडेतर निवासी चरणाराम पुर गांव निवासी जगमालाराम और भागीरथ नशा तस्करी में लिप्त है.


चारों को शक था कि मृतक जालम सिंह उनके खिलाफ पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता है, जिसके बाद चारों ने मिलकर जालम सिंह का उसके गांव हिंडवाड़ा से अपहरण कर लिया और शनिवार रात को आरोपी जालम सिंह का अपहरण कर गांव ले गए. वहां उसके साथ बेरहमी से उसके साथ मारपीट की.


जालम सिंह को देख एंबुलेंस ड्राइवर को हुआ शक
मारपीट में जालम सिंह बुरी तरह घायल हो गया हो गया था, जिसे लहूलुहान हालत में देर रात आरोपी मोटरसाइकिल पर लेकर सांचौर की तरफ रवाना हुए. रास्ते में हाड़ेतर के पास जालम सिंह ने दम तोड़ दिया. इसके बाद आरोपियों ने दुर्घटना का रूप देने की साजिश रची और मृतक की बॉडी को रखकर एम्बुलेंस को फोन किया.


जब एंबुलेंस पहुंची तो दुर्घटना होना बताया लेकिन ड्राइवर को शक हुआ तो ड्राइवर ने एक आरोपी को साथ बैठने के लिए कहा जिसमें श्रवणराम बॉडी के साथ एंबुलेंस में बैठ गया.  एंबुलेंस ड्राइवर ने बाहर से दरवाजा लॉक कर दिया और रास्ते में सांचौर पुलिस को घटना की सूचना दी.


पुलिस ने आरोपी श्रवण को लिया हिरासत में 
इसके बाद एंबुलेंस ड्राइवर बॉडी को लेकर सांचौर सीएससी पहुंचा जहां पहले पुलिस मौजूद थी. पुलिस टीम ने श्रवण को हिरासत में लिया और बॉडी को परीक्षण के लिए हॉस्पिटल भेजा, जहां डॉक्टरों ने जालम सिंह को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हिरासत में लिए गए श्रवण राम से पूछताछ की तो उसने घटना के बारे में बताया और घटना में शामिल अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी. मिली जानकारी पर पुलिस ने उसके दो साथियों को भी हिरासत में ले लिया है.


आरोपी के पास ले मिला अवैध मादक पदार्थ
बताया जा रहा है कि आरोपी जगमालाराम के घर दबिश के दौरान अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त भी मिला है. फिलहाल, पुलिस की उक्त तीनों से पूछताछ जारी है. मामले में एक अन्य भागीरथ की पुलिस तलाश कर रही है. सांचौर थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल मामले में जांच एवं अनुसंधान जारी है.


(जालौर से हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: 4 बच्चों को छोड़ महिला ने रचाई दूसरी शादी, शान के चक्कर में बेटे ने मां और सौतेले पिता की कर दी हत्या