Sanchore Minor Girl Kidnapping Case: मंगलवार (15 अगस्त) को पूरा देश 77वीं स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा था. राष्ट्रीय पर्व पर राजस्थान के सांचौर जिले से इंसानियत को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के रानीवाड़ा में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम देख कर घर लौट रही एक नाबालिग लड़की का दो बदमाशों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. पीड़िता के शोर मचाने पर बदमाशों ने उसे 9 किमी दूर ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया. इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम देख कर घर लौट रही नाबालिग से दो युवकों ने रास्ता पूछा. पीड़िता ने जैसे ही युवकों को रास्ता बताना शुरू किया, दोनों युवकों ने दिनदहाड़े खींचकर कार में बैठा लिया. पीड़िता के शोर मचाने पर उसे 9 किमी दूर ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया. मौके पर लोगों को वह स्कूल ड्रेस में बेहोशी की हालत में मिली, जहां उसके मुंह पर काला कपड़ा बंधा था. इस मामले के उजागर होते ही विपक्ष ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए, लड़कियों और महिलाओं के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं.
पीड़िता ने पुलिस पूछताछ में ये बताया
इस मामले को लेकर पुलिस थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग ने बताया, रानीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 15 साल की नाबालिग किशोरी बेहोशी की हालत में मिली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को किशोरी का मुंह चुन्नी से बंधा हुआ मिला, जहां उसके चेहरे पर पानी के छींटे मारकर होश में लाया गया. इसके बाद उसे रानीवाड़ा के सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. पीड़ित नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि वह स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम देख कर स्कूल से घर आ रही थी, स्कूल से गांव के बीच की दूरी एक किमी है.
बदमाशों ने पीड़िता को लिक्विड डाल कर किया बेहोश
पीड़िता के मुताबिक घर लौटते वक्त बड़गांव रोड पर एक कार रुकी हुई थी, जिसमें दो युवक सवार थे और उनके मुंह पर कपड़ा बंधा था. दोनों युवकों ने नाबालिग से बड़गांव का पता पूछा, जैसे उसने रास्ते की ओर इशारा किया दोनों ने पीड़िता का हाथ पकड़ लिया और अंदर खींचकर कार में बैठा लिया. कार में बदमाशों ने लिक्विड डाल दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. जब उसे होश आया तो उसके आसपास गांव वालों की भीड़ इकट्ठी थी. लोगों के पूछने पर उसने गांव और घर वालों का पता बताया, इसके बाद परिवार को सूचना दी गई.
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाये सवाल
नाबालिग के अपहरण को लेकर प्रदेश में सियासत भी शुरू हो गई है. जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने घटना को लेकर गहलोत सरकार और पुलिस प्रशासन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया पर मोर्चा खोलते हुए लिखा कि, देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन राजस्थान में महिलाएं बंधक बनाई जा रही हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में अपराध अनियंत्रित हो गया है. गहलोत जी देखिये, कैसे स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से लौट रही एक नाबालिग लड़की का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया जाता है और आप कहते हैं सब फर्जी आंकड़े हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: अशोक गहलोत या सचिन पायलट...कांग्रेस में चेहरे की रेस में कौन निकला आगे? सर्वे के जवाब ने चौंकाया