पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, सांचौर से 14 करोड़ रुपये मादक पदार्थ बरामद
Sanchore Crime News: नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए सांचौर पुलिस एक्शन मोड में है. इसी क्रम में जोधपुर में पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की कार्रवाई में करोड़ों का अवैध मादक पदार्थ बरामद हुआ है.
Sanchore News Today: राजस्थान के सांचौर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. पुलिस लगातार अभियान चलाकर तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दे रही है. सांचौर पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की टीम ने जोधपुर में बड़ी कार्रवाई की है.
इस मामले में कार्रवाई करते हुए जोधपुर से सांचौर पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने करीब 14 करोड़ की 6 किलो 870 ग्राम अवैध मादक पदार्थ कोडिन और 17.50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है. इसके अलावा तस्करी में इस्तेमाल एक लग्जरी कार को पुलिस ने जब्त करते हुए एक आरोपी के लिखाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
आरोपी का पहले से है आपराधिक इतिहास
जालौर जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि पुलिस की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें जोधपुर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और सांचौर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने मिली सूचना के आधार पर इस संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया.
इस दौरान पुलिस ने आरोपी सुरेश कुमार निवासी कांटोल के घर पर दबिश दी गई. जिसमें पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थ कोडिंन 6 किलो 870 ग्राम और 17.50 ग्राम स्मैक बरामद की गई. फिलहाल पुलिस ने तस्करी में लिप्त आरोपी सुरेश कुमार के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के दो आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं
पुलिस ने आरोपी किया नामजद
सांचौर एसपी ने बताया कि एक आरोपी सुरेश कुमार को नामजद किया गया है, जिसकी गाड़ी से स्मैक मिली है. आरोपी सुरेश कुमार बिश्नोई पुत्र हरिराम बिश्नोई की गिरफ्तारी की बाद में पूरे नशे के नेटवर्क के बारे में खुलासा हो पाएगा. आरोपी सुरेश कुमार बिश्नोई के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है.
एसपी ने बताया कि पुलिस की ओर से बरामद की गई अवैध मादक पदार्थ 6 किलो 870 ग्राम कोडिन औऱ स्मैक का बाजार मूल्य कीमत 14 करोड़ आंकी गई है.
ये भी पढ़ें: बरगद का पेड़ बना दूल्हा और पीपल बनी दुल्हन, कोटा में अनोखी शादी के साक्षी बने कई लोग