Rajasthan Crime News: उदयपुर में चंदन तस्करों का पीछा करते समय कांस्टेबल पहाड़ी से फिसलकर घायल हो गया. घायल कांस्टेबल का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. फलासिया थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि उदयलाल पटेल ने थाने में चंदन तस्करी की रिपोर्ट दी थी.


रिपोर्ट के मुताबिक तस्कर दो दशक पुराना चंदन का पेड़ काट कर ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज तफ्तीश शुरू कर दी. तफ्तीश के दौरान कांस्टेबल बंशीलाल ने सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान की. 


तलाश में जुटी पुलिस टीम को मुखबिर से आरोपियों की सूचना मिली. आरोपी निचली सिगरी में पहाड़ी के पीछे छिपे हुए थे. पुलिस टीम बताए हुए स्थान पर पहुंची. आरोपी पुलिस टीम को देखकर भागने लगे. पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया. पीछा करने के दौरान पहाड़ी की ढलान से कांस्टेबल बंशीलाल फिसलकर नीचे गिर गया. बंशीलाल का हाथ फ्रैक्चर हो गया. घायल कांस्टेबल ने फिर भी हिम्मत नहीं हारी. उसने चंदन तस्कर चंदूलाल भगोरा को दबोच लिया.


चंदन तस्करों का पीछा करते समय कांस्टेबल घायल
कुछ ही दूरी पर दूसरे आरोपी विनोद खराड़ी को भी कांस्टेबल बंशीलाल ने पकड़ लिया. घायल कांस्टेबल बंशीलाल को इलाज के लिए फलासिया सीएचसी ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद कांस्टेबल बंशीलाल डॉक्टरों ने उदयपुर रेफर कर दिया. आरोपी भी पहाड़ी से फिसलने के दौरान घायल हो गये. आरोपियों का अस्पातल में इलाज करवाया गया. कांस्टेबल बंशीलाल फलासिया थाने में तैनात है. बता दें कि उदयपुर संभाग में शराब और अफीम तस्करी के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई करती है. इन दिनों उदयपुर में चंदन तस्कर एक्टिव हो गये हैं. चंदन के पेड़ों की काफी संख्या होने से तस्कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. 


बांसवाड़ा में कांग्रेस महिला नेता पर कुल्हाड़ी से हमला, लहूलुहान हालत में पहुंचीं थाने