Kota Crime: 22 गार्ड और लोहे की जाली भी चोरों के नहीं रोक सके कदम, चंदन के पेड़ की चोरी से पुलिस भी हैरान
चंदन के पेड़ की सुरक्षा में 22 गार्ड और गार्डन के चारों तरफ लोहे की जालीदार कांटी लगाई गई थी, मगर फिर भी चोर काट ले गए. अब प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है. पुलिस ने गंभीरता से मामले को लिया है.
Crime in Kota: कोटा शहर में चोरी के एक से बढकर एक मामले सामने आ रहे हैं. एक दिन पहले ही उद्योग नगर थाना क्षेत्र में श्मशान से अस्थियां चोरी का मामला सामने आया था. आज सीबी गार्डन से कडी सुरक्षा में लगा हुआ चंदन का पेड़ चोरी हो गया. चोर पेड़ को काटकर ले गए और यूआईटी की ओर से तैनात 22 सुरक्षा गार्डों को भनक तक नहीं लगी. अब प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है. नयापुरा के सीवी गार्डन में यूआईटी ने पेड़ों की सुरक्षा का पर्याप्त इंतजाम किया है. पेड़ों के चारों तरफ लोहे का पिंजरा लगा रखा है.
पिंजरे के अंदर से बेशकीमती पेड़ की चोरी
चंदन के पेड़ों को नुकसान से बचाने की भरपूर कवायद की गई है. बावजूद इसके चोर वारदात को अंजाम दे गए और एक पेड़ को पिंजरे के अंदर से काटकर चुरा लिया. घटना शुक्रवार रात की है. मामले का खुलासा आज सुबह उस वक्त हुआ जब लोग घूमने के लिए गार्डन पहुंचे. गार्डन के प्रभारी उद्यान अधीक्षक मनीष मीणा ने बताया कि चंदन के पेड़ चोरी होने की नयापुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है. इधर चोरी की जानकारी मिलने के बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पड़ताल की.
सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं 22 गार्ड
चौंकाने वाली बात है कि गार्डन में सुरक्षा के लिए 22 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती है. उसके बाद भी चोर आसानी से वारदात को अंजाम देकर चले गए. अब इस पहलू को भी जांच में शामिल किया गया है कि गार्ड के होते हुए वारदात कैसे अंजाम दे दी गई. पुलिस गार्डों से पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. नयापुरा इलाके में चंदन के पेड़ की चोरी का पहले भी मामले सामने आ चुका है. पहले भी सरकारी कार्यालय में लगे चंदन के पेड़ चोरी कर लिए गए थे. पुलिस चंदन के पेड़ की चोरी मामले को गंभीरता से ले रही है.