Exclusive: CM भजनलाल के गढ़ में सेंध मार कर सबसे युवा सांसद बनीं कांग्रेस की संजना जाटव, बताया क्या होंगी चुनौतियां?
Sanjana Jatav Exclusive: कांग्रेस के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान में हिस्सा लेने वाली संजना जाटव ने भरतपुर सीट से बड़े अंतर से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी को हराया है.
![Exclusive: CM भजनलाल के गढ़ में सेंध मार कर सबसे युवा सांसद बनीं कांग्रेस की संजना जाटव, बताया क्या होंगी चुनौतियां? Sanjana jatav Elected Bharatpur Congress Youngest MP from CM Bhajan Lal Sharma District Exclusive: CM भजनलाल के गढ़ में सेंध मार कर सबसे युवा सांसद बनीं कांग्रेस की संजना जाटव, बताया क्या होंगी चुनौतियां?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/f9281f53c440367c1aff0f93890ff03c1717825302142490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjana Jatav Bharatpur Congress MP: राजस्थान में कांग्रेस ने इस बार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 8 सीटें जीत ली हैं. इन आठ में से भरतपुर (Bharatpur) सीट की खास चर्चा हो रही है और उसकी वजह है यहां से संजना जाटव (Sanjana Jatav) का चुना जाना जो कि राजस्थान की सबसे युवा सांसद बनी हैं. उनकी उम्र महज 26 वर्ष है. सामान्य परिवार से आने वाली संजना ने बीजेपी के प्रत्याशी को 51 हजार से अधिक वोटों से मात दी है. संजना बताती हैं कि उनके लिए भरतपुर में चुनाव चुनौतिपूर्ण था लेकिन जनता के सहयोग के कारण उन्हें जीत हासिल हुई.
संजना जाटव ने एबीपी न्यूज से बात की और कहा कि वह चुनैतियों के लिए तैयार हैं. संजना ने कहा, ''मैं नई सांसद हूं तो मेरे लिए चुनौतियां भी नई रहेंगी.'' राजस्थान में कांग्रेस के प्रदर्शन को कैसे देखती हैं ? संजना ने कहा कि इस नतीजे को अच्छे से देखती हूं. पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया तो पार्टी के लिए आगे अच्छा ही रहेगा.
#BREAKING | राजस्थान की सबसे युवा सांसद संजना जाटव ने बताया किस तरह वो एक साधारण घर से संसद तक पहुंचीं
— ABP News (@ABPNews) June 8, 2024
भरतपुर से निर्वाचित कांग्रेस सांसद संजना जाटव (@IncSanjanajatav) का EXCLUSIVE इंटरव्यू @akhileshanandd | https://t.co/smwhXURgtc#Congress #Sanjanajatav #Bharatpur… pic.twitter.com/nORHndMaav
मेरे लिए आसान नहीं थी जीत- संजना
संजना राजस्थान में अपनी जीत को कैसे देखती हैं? संजना ने कहा, ''मेरी लिए बहुत बड़ी चुनौती थी. लेकिन जनता ने बहुत प्यार दिया. आसान तो नहीं था जीतना, बहुत कठिन था. वहां मंत्री और सीएम भी वहां से थे, लेकिन जनता ने मेरे पक्ष में वोट दिया.'' बता दें कि भरतपुर सीएम भजनलाल शर्मा का क्षेत्र है.
इसके बावजूद संजना ने बीजेपी प्रत्याशी को 51983 वोटों के अंतर से हरा दिया. संजना को 579890 वोट मिले थे जबकि रामस्वरूम कोली को 527907 वोट मिले हैं.
इन मुद्दों को संसद में उठाएंगी संजना
बतौर सांसद अपनी आगे की लड़ाई को किस रूप में देखती हैं? इस सवाल पर संजना ने कहा, 'मैंने अपने क्षेत्र में देखा है, मुख्य समस्या पानी की है. साधारण घर से आती हूं. मेरे क्षेत्र में विकास नहीं हुआ. मेरे कई मुद्दे रहेंगे. जाट आरक्षण दिया गया लेकिन भरतपुर को शामिल नहीं किया.'' संजना जाटव ने कांग्रेस के 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान में हिस्सा लिया था. प्रियंका गांधी के करीबियों में इनकी गिनती होती है.
ये भी पढ़ें- अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की हार पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा- 'जो इस बार नहीं जीते वो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)