Rajasthan Elections 2023: राजपूत समाज पर की गई टिप्पणी के बाद आक्रोशित राजपूत समाज के लोगों का धरना निरंतर जारी है, हालांकि सोमवार को झालावाड़ बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय जैन ने अपने जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा भेज दिया है. उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को भेजे पत्र में लिखा है कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में कभी भी किसी भी समाज के लिए कभी कोई अमर्यादित टिप्पणी नहीं की है और ना ही कभी करूंगा. मैंने पूर्ण रूप से पार्टी की प्रतिष्ठा के लिए कार्य किया है लेकिन झालावाड़ में जो घटना घटित हुई है उससे मैं आहत हूं.
इस कारण में अपने जिला अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं. इस पूरे मामले को राजनीति चरम पर पहुंच गई है. वसुंधरा के घर में ही घमासान हो रहा है. वसुंधरा राजे के खास माने जाने वाले संजय जैन का इस्तीफा देना काफी चर्चा में हैं. वसुंधरा राजे अपने ही समाज के लोगों को या तो मना नहीं सकीं या उन्होंने इस मामले में इंटरफेर नहीं किया लेकिन जो भी हो हाड़ौती में इस घटना से बीजेपी को बेकफुट पर आना पड़ा है.
खास थे इसलिए बने दूसरी बार जिलाध्यक्ष
वसुंधरा के खास होने के चलते ही उन्हें दूसरी बार बीजेपी ने जिलाध्यक्ष बनाया गया था. वह वर्तमान में झालावाड़ व्यापार संघ के अध्यक्ष भी हैं. हालांकि दूसरी और देखा जाए तो लोगों खुसफुसाहट इस बात की भी है कि बार-बार एक को ही जिलाध्यक्ष बना दिया जाता है, दूसरों को भी मौका मिलना चाहिए, लेकिन खुलकर कोई सामने नहीं आ रहा है.
जब तक इस्तीफा स्वीकार नहीं होगा धरना जारी रहेगा
संजय जैन ताऊ को हटाने की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोगों का धरना मंगलवार को भी जारी है. हालांकि बीजेपी जिलाध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन राजपूत समाज मांग कर रहा है कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाएगा और कार्रवाई की जाए. राजपूत समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि जब तक बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय जैन का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया जाता, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. यदि मांग पूरी नहीं होती तो राजपूत समाज पूरे राजस्थान में इस आंदोलन को करेगा.
इस्तीफे में जो लिखा है उससे राजपूत समाज संतुष्ट नहीं है
झालावाड़ बीजेपी प्रभारी छगन माहुर ने बताया कि अभी इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि जैसा कि संजय जैन ने बताया कि उन्होंने कोई अर्मादित टिप्पणी नहीं की लेकिन फिर भी माहौल खराब हो रहा है तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे देता हूं.
बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल सजय जैन का इस्तीफा पत्र लेकर धरना स्थल पर पहुंचा और राजपूत समाज के लोगों को पूरी जानकारी दी और बताया कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया, लेकिन जो भाषा इस्तीफे में लिखी गई समाज उससे संतुष्ट नहीं है, राजपूज समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि उन्होंने इस्तीफे में लिखा है कि उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की, इससे हम संतुष्ट नहीं हैं. जब तक उन्हें बर्खास्त नहीं किया जाता धरना जारी रहेगा.
भूमि विकास बैंक के चुनाव के दौरान की थी टिप्पणी
भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 5 जुलाई को हुए थे. इस दौरान बीजेपी समर्थित प्रत्याशी रणवीर सिंह राठौड के नामांकन के दौरान कई लोग आवेदन के दौरान मौजूद थे, रणवीर सिंह ने आवेदन फाड़ने का आरोप लगाया था, जिसके बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष व अन्य लोग वहां पहुंचे और विरोध जताया साथ ही चुनाव निरस्त करने की मांग की.इस दौरान राजपूत समाज के लोगों द्वारा जिलाध्यक्ष पर राजपूत समाज पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया और जिले में धरना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें: Bharatpur: पुलिस कस्टडी में आरोपी ने की सुसाइड की कोशिश, लकड़ी से काटा गला, अस्पताल में भर्ती