Rajasthan Sanjivani Scam: संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी की ओर से निवेशकों को मोटा मुनाफा देने का लालच देकर लाखों करोड़ों की ठगी के मामले में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के विरुद्ध पिछले 3 दिनों में करीब डेढ़ दर्जन एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है.
संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी का मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. अब संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के निवेशकों के गबन के बाद पीड़ित लगातार एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं. इसके साथ ही सभी परिवारों को एसओजी के जरिए जांच करने के बाद केसों को संबंधित थानों में भिजवाए जा रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस भी केस दर्ज करने में लगी है. पहले 2 दिन में 9 मामले दर्ज हुए है, उसके बाद इस गबन को लेकर 8 मामले और दर्ज हुए हैं.
सियासत भी गरमाई
गौरतलब है कि इस वक्त संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़े कई लोग जेल में बंद है. निवेशकों ने कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर उनके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की थी. इस गबन में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की लिप्तता भी बताई जा रही है. उस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी निवेशकों को उनके रुपये दिलाने का वादा किया था. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गजेंद्र सिंह शेखावत को अभियुक्त के नाम से संबोधित किया. जिसको लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है. इसकी सुनवाई आगामी दिनों में होगी. राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़े मामले को लेकर कुछ बड़ा होने की आशंका जताई जा रही है.
यह मामले हुए दर्ज
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के महामंदिर थाने में अरुणा गहलोत, पत्नी भवानी सिंह गहलोत की ओर से पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि मान जी का हत्था क्षेत्र में स्थित संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के ऑफिस में अध्यक्ष, प्रबंध मंडल, पदाधिकारी व संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी शाखा प्रबंधक ने मिलीभगत करके 2,75,656 रुपये की राशि का गबन कर हड़प लिए हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका 1 लाख 10 हजार और 1 लाख 20 हजार रुपए की जमा राशि का ब्याज भी नहीं दिया गया है.
वहीं, निंबाहेड़ा हाउस मानजी का हत्था निवासी एकता पारीक पुत्र रामनिवास पारीक ने भी पुलिस में शिकायत की है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि मानजी का हत्था क्षेत्र में स्थित संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के ऑफिस के अध्यक्ष, प्रबंध मंडल, पदाधिकारी और संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी शाखा प्रबंधक ने मिलीभगत करके डेढ़ लाख और एक लाख रुपये परिपक्वता के बावजूद भुगतान नहीं करके मेरे साथ धोखाधड़ी की है.
लाडनु की हवेली निवासी कंचन पुत्री मेघराज भाटी ने पुलिस को बताया कि संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़े लोगों ने मिलीभगत करके जमा किए गए 2 लाख रुपये की राशि का ब्याज नहीं दे रहे हैं. वहीं, हेम सिंह का कटला के अंदर महामंदिर निवासी नीतू पत्नी महेश ने भी महामंदिर पुलिस को बताया कि संजीवनी कोऑपरेटिव सोसायटी से जुड़े लोगों ने मिलीभगत करके जमा किए गए 1 लाख 75 हजार की राशि को वापस नहीं लौटा कर हमारे साथ धोखाधड़ी की है.
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के सरदारपुरा पुलिस थाने के अनुसार 2 मामले दर्ज हुए हैं. कटला बाजार ठठेरो की गली निवासी सावित्री देवी पत्नी स्वर्गीय सोहनलाल कंसारा और न्यू पावर हाउस रोड निवासी विशंभर नाथ पुत्र अंबिका प्रसाद ने भी संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के माता के थान पुलिस थाना में दी गई रिपोर्ट में जुनी मंडी सिंह पुर निवासी अनीता शर्मा पत्नी स्वर्गीय प्रेम किशन शर्मा ने पुलिस को बताया कि उसने रामसागर चौराहे पर स्थित संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के ऑफिस में वर्ष 2018 से 2020 तक जमा की कई रकम को हड़प कर हमारे साथ धोखाधड़ी की है.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: महिला कलाकार से काम देने के बदले पर्यटन अधिकारी करने लगा अस्मत का सौदा, अब मिली ऐसी सजा