(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: संजीवनी घोटाले मामले में गजेंद्र सिंह शेखावत को राहत नहीं, हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इंकार
Gujarat News: संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी राजस्थान व गुजरात दोनों राज्यों में होने से केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने मामले को सीबीआई के समक्ष रेफर करने और एफआईआर निरस्त करने की याचिका पेश की थी.
Rajasthan News: बहुचर्चित संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी (Sanjivani Credit Cooperative Society) से जुड़े निवेशकों का 900 करोड़ रुपए के कथित घोटाले के आरोपों में घिरे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की पेश विविध अपराधिक याचिका पर मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) के न्यायाधीश प्रवीर भटनागर (Praveen Bhatnagar) की अदालत में सूचीबद्ध थी. इसे न्यायाधीश प्रवीर भटनागर ने एक्सेप्शन बताते हुए सुनवाई से इनकार कर दिया हैं.
क्या की गई थी मांग, जानें
केन्द्रीय मंत्री शेखावत की ओर से याचिका पेश की गई थी. केन्द्रीय मंत्री की ओर से एसओजी में दर्ज एफआईआर को चुनौती देते हुए उसे निरस्त करने और मामले की जांच सीबीआई को रेफर करने की मांग (प्रार्थना) की गई थी. उन्होंने मल्टी स्टेट कॉपरेटिव सोसायटी होने से सभी मामले सीबीआई को सुपुर्द कर जांच कराने की मांग की थी.केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से सीनियर अधिवक्ता महेश जेठमलानी, अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह दासपा वहीं राज्य सरकार की ओर से सीनियर अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा, अधिवक्ता अनिल जोशी अपनी टीम के साथ अपना पक्ष रखने पहुंचे.
अब तक दर्ज हो चुकी है 160 एफआईआर
एसओजी की ओर से बाड़मेर जालौर जोधपुर सहित अन्य जिलों में निवेशकों के पुलिसथाना वार प्रतिदिन एफआईआर दर्ज हो रही है. अब तक 160 के करीब एफआईआर दर्ज हो चुकी है. निवेशक पुलिस थाने पहुंचकर अपने बयान दर्ज करवा रहे हैं. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से उनके अधिवक्ता ने राजस्थान हाईकोर्ट में आपराधिक विविध याचिका पेश की थी। जिसमे मांग की गई थी.
गुजरात और राजस्थान में है सोसाइटी
संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी राजस्थान व गुजरात दोनों राज्यों में होने से केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने भारत सरकार के नए कानून के तहत मामले को सीबीआई के समक्ष रेफर करने और एसओजी की एफआईआर को निरस्त करने की याचिका पेश की थी. संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी घोटाले से जुडे मामले राजस्थान व गुजरात दोनों ही राज्यों में मामले दर्ज किए गए हैं. गुजरात के मामले पहले ही केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो को भेज दिए गए हैं. अब राजस्थान के मामले भी सीबीआई को रेफर करने की याचिका दायर की गई है.
900 करोड़ का है घोटाला
संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशकों के 900 करोड रुपए से भी ज्यादा का घोटाला बताया जा रहा हैं. इसमें हजारों लोगों के जीवन भर की कमाई फंसी हुई है. सीएम अशोक गहलोत खुद केंद्रीय मंत्री पर घोटाले का आरोप लगा रहे हैं. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से सीएम अशोक गहलोत के विरुद्ध दिल्ली में मानहानि का केस दर्ज किया है. इसको लेकर सीएम अशोक गहलोत पहले ही कह चुके हैं कि मुझे इसके लिए जेल जाना पड़ा तो भी मैं जाने के लिए तैयार हूं. लेकिन, गरीबों की जीवन भर की कमाई दिलाने के लिए हर प्रयास करूंगा.
यह भी पढ़ें : Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर आई बड़ी खबर, इस तारीख के बाद राजस्थान में चलने की उम्मीद