Rajasthan News: सास संभालती हैं बच्चे, कांस्टेबल बहु देश-विदेश से जीतकर लाती है मेडल, पढ़िए संजू उपाध्याय की कहानी
Bharatpur News: संजू उपाध्याय ने कनाडा में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स प्रतियोगिता 2023 में भारतीय पुलिस का प्रतिनिधित्व करते हुए बॉडी बिल्डिंग और महिला फिजिकल इवेंट में 2 सिल्वर मेडल जीता है.
Rajasthan News in Hindi: राजस्थान पुलिस की महिला कांस्टेबल संजू उपाध्याय ने कनाडा के विन्निपेग में हुए वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स प्रतियोगिता 2023 में भारतीय पुलिस का प्रतिनिधित्व किया. भरतपुर की रहने वाली संजू ने बॉडी बिल्डिंग और महिला फिजिकल इवेंट में 2 सिल्वर मेडल जीते. इस तरह उन्होंने देश, प्रदेश और भरतपुर जिले के साथ-साथ राजस्थान पुलिस का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता में 138 देशों की टीमों ने भाग लिया था. कांस्टेबल संजू ने बॉडी बिल्डिंग और ओपन वोमेन फिजिक्स में एक-एक सिल्वर मेडल जीता. संजू 'मिस राजस्थान', 'मिस इंडिया' और 'मिस जयपुर' जैसे खिलाब भी अपने नाम कर चुकी हैं.
कौन हैं संजू उपाध्याय
संजू उपाध्याय द्वारा कनाडा में दो सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने पर देश के गृहमंत्री अमित शाह भी हेड कांस्टेबल संजू से जल्दी मुलाकात करेंगे. जानकारी के अनुसार विदेशों में मेडल जीत कर लाने वाले सभी खिलाडियों से गृहमंत्री अमित शाह मुलाकात करेंगे.बताया गया है कि महिला कांस्टेबल संजू उपाध्याय ने 29 जुलाई को कनाडा में हुए मिस वर्ड बॉडी बिल्डिंग कम्पटीशन में ओपन बॉडी बिल्डिंग और ओपन वोमेन फिजिक्स में सिल्वर मेडल जीते. संजू 2017 से 2020 तक बॉक्सिंग की खिलाड़ी रही हैं. बॉक्सिंग में उन्होंने राजस्थान बेस्ट बॉक्सर का अवार्ड का जीता था. संजू के सिर में चोट थी, इसलिए बॉक्सिंग के करियर को वह आगे नहीं बढ़ सकीं. इसके बाद उन्होंने बॉडी बिल्डिंग में जाने का फैसला किया. बॉडी बिल्डिंग का कम्पटीशन उन्होंने मिस जयपुर का खिताब 2020 में अपने नाम किया. इसके बाद वह आगे बढ़ती गईं.
क्या कहना है संजू उपाध्याय का
संजू ने बताया की पुलिस में उनकी नौकरी 2006 में लगी थी, उनकी शादी चंद्रप्रकाश निवासी फतेहपुर सीकरी के साथ तीन दिसंबर 2011 को हुई थी. शादी होने तक वह कोई भी खेल नहीं खेलती थीं. साल 2014 में उनको एक बेटा हुआ. उसका नाम सिद्धार्थ है. संजू के पति चंद्रप्रकाश PWD में AAO पद पर हैं. उनकी नौकरी भरतपुर में थी.संजू की नौकरी भी भरतपुर में थी. वह दोनों भरतपुर में ही रहने लगे. संजू ने शुरू में बॉक्सिंग खेलना शुरू किया.
संजू बताती हैं कि उनकी सास लक्ष्मी देवी हमेशा उन्हें सहयोग करती हैं. वह बच्चों को संभालती हैं. घर का सारा काम करती हैं. वो हमेशा संजू से कड़ी मेहनत करने को कहती हैं, ताकि बॉडी बिल्डिंग में मेडल लाकर उनका सिर गर्व से ऊंचा कर सके. संजू भरतपुर के चिकसाना थाना इलाके में नगला बरताई गांव की रहने वाली हैं. संजू के मेडल लाने के बाद उनके घर में खुशी का माहौल है. उनका जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है.
पुलिस ने भी किया जोरदार स्वागत
कनाडा में प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद भरतपुर पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देश पर सीओ पिंटू कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी रेल पर पुष्प वर्षा कर और पुलिस लाइन में पुलिस बैंड के साथ संजू को लाया गया. पुष्प वर्षा कर और साफा बांधकर उनका स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें