Sanwaliya Seth Mandir: राजस्थान में उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले में प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया सेठ है. यहां हजारों की संख्या ने रोजाना भक्त आते हैं और अपनी श्रद्धा के अनुसार चढ़ावा चढ़ाते हैं. इसी कारण हर महीने भंडारा खोला जाता है, जिसमें करोड़ों रुपये की नगदी, सोना, चांदी सहित अन्य कीमती वस्तुएं निकलती हैं. इस बार भी भंडारा खोला गया. 


बड़ी बात यह है कि भंडारा 10 जनवरी को खोला गया जिसकी काउंटिंग अब तक चल रही है. रविवार को भी इसकी काउंटिंग हुई. इतने दिनों में अब तक करोड़ों रुपये गिने जा चुके हैं. यही नहीं, अभी काउंटिंग शेष है. 


बुधवार को शुरू हुई खजाने की गिनती
दरअसल, मंदिर का भंडार बुधवार 10 जनवरी को खोला गया था. इसके बाद अमावस्या होने के कारण भंडारे की राशि की गणना नहीं हुई थी. शुक्रवार और शनिवार को राशि की गणना हुई. इसमें भी करोड़ों रुपये निकाले. शनिवार तक तीन राउंड हो गए थे. अब चौथा राउंड सोमवार को होगा. अभी नगदी के साथ ऑनलाइन भेंट की गई राशि और भेंट कक्षा में मिलने वाली राशि के साथ ही सोना और चांदी के चढ़ावे का भी तोल होना है. 


तीन राउंड में इतने करोड़ रुपए निकाले
चित्तौड़गढ़ जिले स्थिति सांवलिया सेठ मंदिर की तीन राउंड की गणना हो चुकी है. इसमें पहले राउंड में करीब 6.21 करोड़, दूसरे चरण में 2.75 करोड़ और तीसरे चरण में 1.67 करोड़ रुपए की गणना हुई. यानी अब तक करीब 10.94 करोड़ रुपए की गणना हो चुकी है. अब होने वाली नगदी और सोना चांदी को मिलकर कई ज्यादा हो जाएगी.


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: दिवाली पर बनाए थे 30 हजार दीये, 22 जनवरी के लिए बनाए जाएंगे 50 हजार ज्यादा दीपक