नए साल पर राजस्थान के तीन मंदिरों में उमड़ी लाखों भक्तों की भीड़, इस मंदिर में टूट गया रिकॉर्ड
Jaipur News: नए साल के शुरुआत के साथ भक्तों ने भगवान के मंदिरों में जमकर माथा टेका. इस दौरान राजस्थान के तीन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जहां पिछले कई रिकॉर्ड टूट गए.
Rajasthan News: नए साल पर राजस्थान में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रही है. खासकर कुछ प्रमुख मंदिरों में लाखों लोगों की संख्या गिनी गई है. सीकर, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद के तीन प्रमुख मंदिरों में जय कारे गूंजते रहे. किसी मंदिर में 10 लाख तो किसी में सात लाख लोगों ने दर्शन किये हैं.
सीकर के खाटूश्याम जी में श्याम बाबा के दर्शन करने वालों की दो दिन पहले से ही भीड़ उमड़ी रही. वहीं, चित्तौड़गढ़ में कृष्णधाम सांवलियाजी के दर्शन को भीड़ उमड़ी रही. वहीं, राजसमंद जिले के नाथद्वारा में दर्शनार्थियों की भीड़ जमी रही.
खाटूश्याम जी में 10 लाख लोगों ने किये दर्शन
सीकर जिले के खाटूश्याम जी में बाबा श्याम के कल लाखों लोगों ने दर्शन किये. खाटूश्याम जी में देश के कई राज्यों से लोग आते है. हरियाणा, यूपी, राजस्थान, दिल्ली और मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में लोग आये थे. सामान्य दिनों में भी इसी तरह भीड़ रहती है. वहां पर प्रशासन ने भी पूरी व्यवस्था किया था.
जानकारी के अनुसार, यहां पर दर्शन के लिए मंगलवार से ही भीड़ जुट गई थी. इनके दर्शन के लिए विशेष प्रबंध किये गए थे. 10 लाख से अधिक लोगों ने दर्शन किए हैं.
सांवलियाजी में 7 लाख लोगों ने किए दर्शन
चित्तौड़गढ़ जिले में कृष्णधाम सांवलियाजी में लाखों लोगों ने दर्शन किए हैं, जहां पर एक दिन पहले से ही लोग जुट गए थे. एक जानकारी के अनुसार 24 घंटे में 7 लाख लोगों ने दर्शन किये हैं. इसके पहले जहां यहां पर लोग जन्माष्टमी और जलझूलनी एकादशी पर इतनी भीड़ नहीं आई थी. कोहरा और ओस के बावजूद भी लोग दर्शन को डटे रहे.
नाथद्वारा में उमड़ी रही भीड़
राजसमन्द जिले के नाथद्वारा में कई प्रदेशों से भीड़ उमड़ी रही. यहां से कोई संख्या नहीं आई है लेकिन लाखों लोगों की भीड़ थी. जानकारी के अनुसार बुधवार को गुजरात, मुंबई, राजस्थान और यूपी से बड़ी संख्या में लोग आये थे. श्रद्धालुओं की लम्बी भीड़ उमड़ी रही.
ये भी पढ़ें: नहीं बच सकी चेतना, 10 दिन से भूखी-प्यासी बोरवेल के अंधेरे में फंसी, करती रही जिंदगी का इंतजार