Sanwaria Seth Mandir Collection:  राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में प्रसिद्ध सांवलिया सेठ के मंदिर में हर माह भंडारा खोला जाता है, जिसमें चढ़ावे की करोड़ों रुपये की राशि निकलती है. इस बार निकली राशि ने सभी को हैरान कर दिया. क्योंकि सिर्फ 13 दिन में ही करोड़ों रुपये के चढ़ावे की राशि निकली है और यही अभी गिनती शेष है. 13 दिन पहले ही भंडारा खोला गया था और इसके बाद चढ़ावे की गणना की गई थीं तो रिकॉर्ड चढ़ावा निकला था.


मंदिर मंडल से जारी जानकारी के अनुसार राजभोग आरती के बाद भंडारा खोला गया और नोटों की गिनती शुरू की गई. पहले दिन की गिनती में चार करोड़ रुपये का चढ़ावा सामने आया. अभी तो नोटों की गिनती जारी है, वहीं सोने चांदी का तोल भी बाकी है.


13 दिन में ही इतनी बड़ी मात्रा में चढ़ावा निकालना यानी श्री कृष्ण धाम सांवलिया थी में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सांवलिया जी मंदिर में राजस्थान के साथ ही मध्यप्रदेश के मंदसौर, रतलाम, जावरा, नीमच तक के श्रद्धालु बड़ी संख्या पहुंचते हैं. साथ ही यहां गुजरात के भी लोग दर्शन करने आते हैं. 


इसलिए हुई 13 दिन में गणना

 

सांवलिया सेठ मंदिर में वैसे तो प्रतिमाह चतुर्दशी को।भंडारा खोलने की परंपरा है. हार माह इस परंपरा का निर्वहन किया जाता है. लेकिन पिछले माह होली त्योहार था जिससे डेढ़ महीने बाद भंडारा खोला गया था. उस समय रिकॉर्ड 18 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा निकला था.

 

अब परंपरा के अनुसार चतुर्दशी को 13 दिन बाद एक बाद फिर भंडारा खोला गया जिसमें 13 ही दिन में चार करोड़ रुपये का चढ़ावा निकला है और अभी गणना शेष हैं. आज अमावस्या के कारण गणना नहीं होगी क्योंकि अमावस्या के दिन मंदिर भी भिड़ ज्यादा होती है. इसी कारण मंगलवार को गणना होगी.

 

ये भी पढ़ें