Sara Ali Khan and Amrita Singh in Udaipur:  राजस्थान (Rajasthan) की झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) में आए दिन वीआईपी मूवमेंट होता रहता है. बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां यहां सेलिब्रेशन करने या घूमने के लिए आती हैं. गुरुवार को अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan ) और अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) उदयपुर पहुंचे. वैसे दोनों अपनी-अपनी अलग यात्रा को लेकर यहां पर आए थे. सारा अली खान उदयपुर में अपनी मां अमृता सिंह का बर्थडे सेलिब्रेट करने आई थीं. हालाकिं कार्तिक आर्यन किस कारण से यहां आए इसका खुलासा नहीं हुआ. 


दरअसल सारा ने गुरुवार शाम को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया था.  इस तस्वीर में मां और बेटी दोनों ही बहुत प्यारे लग रहे हैं.  ये फोटो पिछोला झील के बीच बने लेक पैलेस का है. इस तस्वीर में अमृता और सारा दोनों साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं तस्वीर शेयर करने के साथ साथ सारा ने अपनी मां के लिए एक प्यारा सा संदेश भी लिखा.


सारा ने अपनी मां के साथ जन्मदिन की बधाई देते हुए कैप्शन लिखा- Happiest Birthday to My whole world (मेरी पूरी दुनिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं) सारा अली खान उदयपुर अपनी मां अमृता सिंह का जन्मदिन मनाने आई थीं. सारा अली खान दो दिनों से उदयपुर में हैं. इससे पहले उन्होंने राजस्थान जायकों से सजी थाली की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. उदयपुर में सारा अली खान की ये तीसरी यात्रा है. 


कार्तिक आर्यन भी उदयपुर में


वहीं बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी उदयपुर में देखे जा रहे हैं. वो बुधवार शाम उदयपुर पहुंच गए थे. हालांकि वो उदयपुर क्यों आए हैं इसका पता नहीं चल पाया. उन्होंने गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर ताज लेक पैलेस का फोटो डाला. इसमें वो अपनी टीम के साथ पिछोला में बोटिंग करते दिखाई दिए. कार्तिक इन दिनों अपनी फिल्म 'शहज़ादा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. यह फिल्म आगामी 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है.


Rajasthan Budget 2023: चुनावी साल, बजट पर बवाल, वसुंधरा राजे बोलीं- '8 मिनट तक पुराना बजट पढ़ते रहे CM, इतिहास में पहली बार...'