Sardarshahar By Election: राजस्थान में इस समय भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) चल रही है. ऐसे में सरकार और विपक्ष दोनों के लिए सरदारशहर सीट (Sardarshahar By Election 2022) के उपचुनाव का परिणाम बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. इस बार पिछली बार की तुलना में 4.33% कम मतदान होना सबको चिंचित कर रहा है. हालांकि, सभी दल लाजवाब दलीलें दे रहे हैं.
चूरू को जानने और समझने वालों की मानें तो चुनाव का परिणाम सबको चौंका देगा. पहली बात तो यहां उपचुनाव हुआ है और दूसरा 10 साल में सबसे खराब वोटिंग है. इसके पीछे कारण जो भी दिए जा रहे हैं, लेकिन एक बड़ा कारण 'भारत जोड़ो यात्रा' को भी माना जा रहा है.
ये है पुराना रिकॉर्ड
सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में इस बार 72.09 फीसदी मतदान हुआ है. इसे अगर देखा जाए तो साल 2018 की 76.42 फीसदी की तुलना में 4.33 फीसदी कम है. इतना ही नहीं ये वोटिंग का प्रतिशत लगातार कम होता जा रहा है. 2013 के विधानसभा चुनाव में 79.62 फीसदी मतदान हुआ. ऐसे में 2013 और 2018 से लेकर अब तक सबसे कम मतदान है. सरदारशहर अपना पुराना रिकॉर्ड भी नहीं छू पाया है. ऐसे में स्थिति चुनौतीपूर्ण दिख रही है. सरकार और विपक्ष दोनों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है.
उपचुनाव के लिए नहीं दिख रहा उत्साह
05 दिसंबर को हुए मतदान में बड़ी संख्या में सरदारशहर के लोगों के राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में जाने की बात सामने आई है. राहुल की यात्रा उधर नहीं जायेगी, इसलिए वहां के लोगों ने उधर जाना चाहा है. वहीं, कुछ लोगों की मानें तो ये उपचुनाव था इसलिए बहुत उत्साह नहीं दिखा क्योंकि अब लोगों को लगता है कि 12 महीने में आम चुनाव होना है. अब उसी में अपने मन की वोटिंग करनी है. हालांकि, कई जगहों पर महिलाओं का वोट ज्यादा पड़ा है. इसके पीछे कई वजहें बताई जा रही हैं, लेकिन विपक्ष भी इस बार सकते में है.
10 प्रत्याशी मैदान में
सरदारशहर उपचुनाव में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं. बीजेपी के अशोक पींचा, कांग्रेस के अनिल शर्मा और आरएलपी के लालचंद मूंड सहित में इस लड़ाई को मजबूती से देखा जा रहा है. इन तीनों दलों के नेताओं की मानें तो अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. जबकि इस विधानसभा में 289843 लाख मतदाताओं में से 208956 ने मतदान किया। भले ही परिणाम 8 दिसंबर आएगा लेकिन दबाव तीनों दलों पर दिख रहा है. वहीं, आकंड़ों की मानें तो पहले पांच घंटे में 36.68 फीसदी मतदान और अंतिम चार घंटे में 36 प्रतिशत मतदान हुआ. फिर भी पिछले दो चुनावों से कम मतदान हुआ है.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: राजस्थान में आज सोना-चांदी खरीदना सस्ता हुआ या महंगा? जानिए- जयपुर में क्या है रेट