Sardarshahar By Election: राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों दम दिखा रहे हैं. इन्हें टक्कर देने के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) भी चुनाव मैदान में है. सभी दलों के नेता दिन-रात एक कर इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं. क्षेत्र में सभाएं कर आरोप-प्रत्यारोप और लुभावने वादों से मतदाताओं का मन आकर्षित करने में लगे हैं.


सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए सियासी दलों के वादों और दावों के बीच वोटरों का मत स्पष्ट है. चौपाल पर चर्चा हो रही है कि भंवरलाल शर्मा ने इस क्षेत्र में समर्पित भाव से भरपूर विकास कार्य करवाए हैं. अब जनता की बारी है. सभी वोटर उन्हें वोटों की श्रद्धांजलि देंगे और चुनाव मैदान में डटे उनके पुत्र कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा (Anil Sharma) को जिताएंगे. वोटरों का कहना है कि "इस उपचुनाव में कोई मुद्दा नहीं है. जीतने वाला एमएलए सिर्फ 8-10 महीने के लिए विधायक बनेगा. उससे विकास की कोई उम्मीद नहीं है. हमें तो बस भंवरलालजी को श्रद्धांजलि देनी है." उपचुनाव में बीजेपी ने पूर्व विधायक अशोक कुमार पिंचा (Ashok Kumar Pincha) और आरएलपी ने लालचंद मूंड को को उम्मीदवार बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है.


सतीश पूनियां ने कही थी यह बात
विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) भी कांग्रेस की जीत का संकेत दे चुके हैं. गत दिनों पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए पूनियां ने विधानसभा उपचुनाव को 2023 से पहले सेमीफाइनल मानने से इनकार करते हुए कहा था कि उपचुनाव हर बार कांग्रेस ही जीतती है. मुख्य चुनाव में भाजपा की जीत होती है.


13 में से सिर्फ 3 बार जीती बीजेपी
वर्ष 2014 से अब तक राजस्थान में 13 उपचुनाव हुए. जिनमें से सिर्फ 3 बार ही बीजेपी जीत सकी. शेष 10 उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी विजयी हुई. 2014 में सूरजगढ़ में कांग्रेस के श्रवण कुमार, वैर में कांग्रेस के भजनलाल, नसीराबाद में कांग्रेस के रामनारायण, कोटा दक्षिण में भाजपा के संदीप शर्मा की जीत हुई. वर्ष 2017 में धौलपुर में भाजपा की शोभारानी कुशवाहा, वर्ष 2018 में मांडलगढ़ में कांग्रेस के विवेक धाकड़, वर्ष 2019 में मंडावा में कांग्रेस की रीटा चौधरी, खींवसर में कांग्रेस के नारायण बेनीवाल विजेता रहे. वर्ष 2021 में सहाड़ा में कांग्रेस की गायत्री, सुजानगढ़ में कांग्रेस के मनोज मेघवाल, राजसमंद में बीजेपी की दीप्ति माहेश्वरी, धरियावद में कांग्रेस के नगराज मीणा, वल्लभनगर में कांग्रेस की प्रीति शक्तावत की जीत हुई.


कांग्रेस अध्यक्ष ने किया था जीत का दावा
सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा होते ही राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने जीत का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि आगामी 5 दिसंबर को सरदारशहर विधानसभा सीट पर होने वाले चुनावी मुकाबले के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. इस उपचुनाव में गहलोत सरकार के सुशासन और कांग्रेस की जीत होगी.


करीब 3 लाख मतदाता चुनेंगे नया विधायक
सरदारशहर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा. 8 दिसंबर को मतगणना के बा चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस उपचुनाव में 2 लाख 89 हजार 579 मतदाता हैं जिनमें एक लाख 52 हजार 640 पुरुष मतदाता, एक लाख 36 हजार 935 महिला मतदाता और 4 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. उपचुनाव में 497 सर्विस मतदाता भी हैं. सामान्य मतदाता एवं सर्विस मतदाता मिलाकर कुल 2 लाख 90 हजार 76 मतदाता हैं. यह सभी मतदाता विधानसभा क्षेत्र के 295 मतदान केंद्रों पर वोट देंगे.


5 दिसंबर को मिलेगा नया विधायक
चुनाव आयोग के मुताबिक, सरदारशहर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. 17 नवंबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं. 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. इसके बाद 21 नवंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकते हैं. उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा. 8 दिसंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. उपचुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद से ही सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है.


9 अक्टूबर को हुआ था शर्मा का निधन
राजस्थान की सियासत में भाजपा के भैरों सिंह शेखावत और कांग्रेस के अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की सरकार को हिला देने वाले सूबे के दबंग नेता पंडित भंवरलाल शर्मा (Bhanwar Lal Sharma) का निधन गत 9 अक्टूबर को हुआ था. 77 वर्षीय शर्मा ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था.


2018 में ऐसी थी सरदारशहर सीट की स्थिति
विधानसभा चुनाव 2018 में सरदारशहर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भंवरलाल शर्मा ने 95282 वोट पाकर जीत दर्ज की थी. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार को हराया था. अशोक कुमार को चुनाव में 78466 वोट मिले थे. इस विधानसभा सीट पर उस समय 269351 मतदाता थे और उनमें से 205747 लोगों ने मतदान किया था. साल 2108 के चुनाव में इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया था.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: धर्मेंद्र राठौड़ ने बीजेपी की 'जन आक्रोश रैली' को बताया नौटंकी, कहा- भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाई है पार्टी