एक्सप्लोरर
Advertisement
Sardarshahar By-Election: सरदारशहर उपचुनाव के लिए BJP-कांग्रेस और RLP ने झोंकी ताकत, इन नेताओं की साख दांव पर
Sardarshahar: अशोक कुमार पिंचा ने 16 नवम्बर को नामांकन भरने से पहले चूरू के सरदारशहर में ताल मैदान से गांधी चौक तक रैली निकाली. इस नामांकन रैली में बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए.
Sardarshahar By Election: सरदारशहर उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा विधानसभा चुनाव से पहले इसको सेमीफाइनल मानते हुए तीनों ही पार्टियां जीत के लिए अपनी अपनी ताकत लगा रही है वोटों के लिए जातिगत समीकरण भी देखे जा रहे हैं.
बीजेपी उम्मीदवार अशोक कुमार पिंचा ने 16 नवम्बर को भरा नामांकन
अशोक कुमार पिंचा ने 16 नवम्बर को नामांकन भरने से पहले चूरू के सरदारशहर में ताल मैदान से गांधी चौक तक रैली निकाली. इस नामांकन रैली में बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सीकर सांसद मंहत सुमेधानंद सरस्वती, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व सांसद राम सिंह कस्वां, समेत बीजेपी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ उपखंड कार्यालय में पिंचा ने सरदारशहर उपचुनाव 2022 के भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र उपखंड अधिकारी के समक्ष दाखिल किया.
कांग्रेस उम्मीदवार अनिल शर्मा ने 17 नवंबर को भरा नामांकन
स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा के पुत्र अनिल शर्मा को उपचुनाव 2022 के लिए कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है आज 17 नवंबर को नामांकन रैली मैं शामिल होने के लिए सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई कैबिनेट मंत्री विधायक व पार्टी के पदाधिकारी पहुंचे नामांकन रैली से पहले सीएम अशोक गहलोत ने नामांकन रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अनिल शर्मा के लिए वोट मांगे. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि 8 चुनाव में 6 चुनाव कांग्रेस पार्टी ने जीते हैं बीजेपी तीसरे नंबर पर रही है बीजेपी के उम्मीदवार की जमानत जप्त हुई है गुलाबचंद कटारिया के लिए बोला कि वह बौखला गए हैं.
आरएलपी उम्मीदवार लालचंद मुंड ने 17 नवंबर को भरा नामांकन
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार लालचंद मूड को सरदार शहर से उम्मीदवार बनाया गया है आज नामांकन रैली से पहले सभा में शामिल हुए आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल नामांकन रैली की सभा सरदारशहर के गांधी चौक में आयोजित नामांकन सभा में भाग लिया सरदारशहर विधानसभा की जनता का जोश और उत्साह देखकर यह लग रहा है की उप चुनाव में RLP के उम्मीदवार लालचंद मूंड की जीत निश्चित है.
उपचुनाव 2022 कार्यक्रम व अनुणित वोटर
- सरदारशहर विधानसभा सीट अनुमानित कुल वोटर
- 289500 जिसमे ग्रामीण वोटर आबादी 219500
- शहरी वोटर आबादी 67000 सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव 2022
5 दिसंबर को होगा मतदान
* उपचुनाव के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा
* नामांकन भरने की 17 नवंबर अंतिम तिथि
* नामांकन पत्रों की जांच- 18 नवंबर
* नाम वापसी की अंतिम तिथि-21 नवंबर
* मतदान की तारीख- 5 दिसम्बर
* वोटों की काउंटिंग की तारीख- 8 दिसम्बर
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion