Sardarshahar By Election: राजस्थान में चूरू (Churu) जिले की सरदारशहर सीट पर उपचुनाव होना है. उससे पहले कांग्रेस (Congress) को झटका लगा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के सदस्य जयदीप डूडी ने बीजेपी (BJP) का शनिवार को दामन थाम लिया. बीजेपी में शामिल होनेवाले बीजेपी के पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा भी हैं. दोनों नेताओं को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पार्टी में शामिल कराया. पार्टी प्रवक्ता ने जयपुर में बताया कि डूडी पूर्व संसदीय सचिव हैं और रिणवा वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में मंत्री थे. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का टिकट नहीं मिलने से रिणवा बागी हो गए.


सरदारशहर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान


बागी रिणवा को पार्टी ने निष्कासित कर दिया. उन्होंने चूरू की रतनगढ़ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ा. वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए थे. गौरतलब है कि सरदारशहर उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती आठ दिसंबर को की जाएगी. उपचुनाव के लिए सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अनिल शर्मा और बीजेपी ने अशोक पींचा (Ashok Kumar Pincha) को उम्मीदवार बनाया है.


Udaipur News: गुजरात चुनाव से पहले पकड़ी गई एक करोड़ की शराब, राजस्थान बॉर्डर से हो रही थी सप्लाई


राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से त्रिकोणीय हुआ मुकाबला


अनिल शर्मा स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा के बेटे हैं. सरदारशहर उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party) के उम्मीदवार लालचंद मूड भी चुनावी मैदान में हैं. तीनों ही पार्टियों ने जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. शेखावाटी इलाके की चुरू लोकसभा क्षेत्र में आने वाली सरदारशहर सीट पर कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा (Bhanwar Lal Sharma) का निधन होने के कारण उपचुनाव हो रहा है.