Rajasthan Politics: राजस्थान में 25 सितंबर 2022 को देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी में बगावत हुई और उसके बाद बगावत करने वालों के खिलाफ पार्टी अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए नोटिश दिए गए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग लगातार पार्टी के कई नेताओं के द्वारा की जाने लगी कई नेताओं ने अपनी पार्टी के नेताओं पर हमला बोलना शुरू कर दिया. ओसियां कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने अनुशासनहीनता करने वाले नेताओं पर कार्यवाही की माग को लेकर सोशल मीडिया हमलावर रही.

 

राजस्थान के सरदारशहर विधानसभा के उपचुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की गई हैं इस लिस्ट के आने के बाद दिव्या मदेरणा एक बार फिर सोशल मीडिया पर सक्रिय हुई निशाना साधा अनुशासनहीनता करने वाले नेताओं का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं होने पर खुशी जताते हुए पार्टी का आभार जताया इस स्टार प्रचारक लिस्ट में दिव्या मदेरणा का नाम भी नहीं है.



 

 

बगावत पर उतर आए थे विधायक

 

विधायकों ने प्रभारी अजय माकन मलिकार्जुन खरगे की एक लाइन के प्रस्ताव की बैठक का बहिष्कार करते हुए बगावत पर उतर आए थे. सभी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के आवास पर जाकर अपने अपने इस्तीफे सौंप दिए थे इस घटना को पार्टी ने अनुशासन -हीनता के दोषी मानते हुए शांतिलाल धारीवाल, डॉक्टर महेश जोशी, व धर्मेंद्र राठोर को नोटिस जारी किए गए थे.