Sardarshahar Rajasthan By-Election Results Highlights: राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार! चार साल में 9 में से 8 उपचुनावों में हार झेल चुकी है पार्टी
Sardarshahar Rajasthan By-Election Results Highlights: सरदारशहर (चूरू) सीट पर कांग्रेस का लंबे समय तक कब्जा रहा. यह सीट कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन से खाली हुई है.
LIVE
![Sardarshahar Rajasthan By-Election Results Highlights: राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार! चार साल में 9 में से 8 उपचुनावों में हार झेल चुकी है पार्टी Sardarshahar Rajasthan By-Election Results Highlights: राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार! चार साल में 9 में से 8 उपचुनावों में हार झेल चुकी है पार्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/2808b11d7bb7fbc834fd874e85d4dd531670427905321208_original.jpeg)
Background
Sardarshahar By-election Results 2022 Live Updates: राजस्थान में इस समय भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) चल रही है. ऐसे में सरकार और विपक्ष दोनों के लिए सरदारशहर सीट (Sardarshahar By Election 2022) के उपचुनाव का परिणाम बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. इस बार पिछली बार की तुलना में 4.33% कम मतदान होना सबको चिंचित कर रहा है. हालांकि, सभी दल लाजवाब दलीलें दे रहे हैं.
चूरू को जानने और समझने वालों की मानें तो चुनाव का परिणाम सबको चौंका देगा. पहली बात तो यहां उपचुनाव हुआ है और दूसरा 10 साल में सबसे खराब वोटिंग है. इसके पीछे कारण जो भी दिए जा रहे हैं, लेकिन एक बड़ा कारण 'भारत जोड़ो यात्रा' को भी माना जा रहा है.
ये है पुराना रिकॉर्ड
सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में इस बार 72.09 फीसदी मतदान हुआ है. इसे अगर देखा जाए तो साल 2018 की 76.42 फीसदी की तुलना में 4.33 फीसदी कम है. इतना ही नहीं ये वोटिंग का प्रतिशत लगातार कम होता जा रहा है. 2013 के विधानसभा चुनाव में 79.62 फीसदी मतदान हुआ. ऐसे में 2013 और 2018 से लेकर अब तक सबसे कम मतदान है. सरदारशहर अपना पुराना रिकॉर्ड भी नहीं छू पाया है. ऐसे में स्थिति चुनौतीपूर्ण दिख रही है. सरकार और विपक्ष दोनों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है.
राजस्थान में सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को 72 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले. निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता के अनुसार, कुल मिलाकर 72.35 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और 295 मतदान केंद्र पर कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा.
चुनावी मैदान में हैं 10 उम्मीदवार
इस उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें निर्दलीय उम्मीदवार विजय पाल सिंह श्योराण, भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सांवरमल मेघवाल, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी के परमाना राम, कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लालचंद, निर्दलीय सुभाष चंद्र, निर्दलीय उमेश साहू, निर्दलीय प्रेम सिंह एवं निर्दलीय सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि सरदारशहर (चूरू) सीट पर कांग्रेस का लंबे समय तक कब्जा रहा. यह सीट कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन से रिक्त हुई है. शर्मा का नौ अक्टूबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. वे सात बार विधायक रहे.
आरएलपी को 46753 वोट मिले
सरदारशहर उपचुनाव में तीसरे स्थान पर रहे आरएलपी प्रत्याशी लालचंद मूंड को 46753 वोट मिले हैं.
बीजेपी को 64505 वोट मिले
सरदारशहर उपचुनाव में बीजेपी के अशोक पींचा को 64505 वोट मिले हैं.
अनिल शर्मा को मिले कुल 91357 वोट
कांग्रेस के अनिल शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी को 26852 वोटों के भारी अंतर से हराया है. कांग्रेस के अनिल शर्मा को कुल 91357 वोट मिले हैं.
सतीश पूनिया और राजेन्द्र राठौड़ इसी क्षेत्र से
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ दोनों इसी जिले से आते हैं. लिहाजा इस चुनाव में दोनों दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी.
कांग्रेस पहले राउंड से थी आगे
सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज कराई है. कुछ देर बाद निर्वाचन अधिकारी अनिल शर्मा को जीत का प्रमाण पत्र सौंपेंगे. अनिल शर्मा ने शुरुआती राउंड से बढ़त बना रखी थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)