Sardarshahar Rajasthan By-Election Results Highlights: राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार! चार साल में 9 में से 8 उपचुनावों में हार झेल चुकी है पार्टी

Sardarshahar Rajasthan By-Election Results Highlights: सरदारशहर (चूरू) सीट पर कांग्रेस का लंबे समय तक कब्जा रहा. यह सीट कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन से खाली हुई है.

ABP Live Last Updated: 08 Dec 2022 02:13 PM
आरएलपी को 46753 वोट मिले

सरदारशहर उपचुनाव में तीसरे स्थान पर रहे आरएलपी प्रत्याशी लालचंद मूंड को 46753 वोट मिले हैं.

बीजेपी को 64505 वोट मिले

सरदारशहर उपचुनाव में बीजेपी के अशोक पींचा को 64505 वोट मिले हैं.

अनिल शर्मा को मिले कुल 91357 वोट

कांग्रेस के अनिल शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी को 26852 वोटों के भारी अंतर से हराया है. कांग्रेस के अनिल शर्मा को कुल 91357 वोट मिले हैं. 

सतीश पूनिया और राजेन्द्र राठौड़ इसी क्षेत्र से

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ दोनों इसी जिले से आते हैं. लिहाजा इस चुनाव में दोनों दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी.

कांग्रेस पहले राउंड से थी आगे

सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज कराई है. कुछ देर बाद निर्वाचन अधिकारी अनिल शर्मा को जीत का प्रमाण पत्र सौंपेंगे. अनिल शर्मा ने शुरुआती राउंड से बढ़त बना रखी थी.

अनिल शर्मा बने सरदारशहर के 'सरदार'

सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस के अनिल शर्मा सरदारशहर के 'सरदार' बने. अनिल शर्मा ने भारी मतो से जीत हासिल की है. 

कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर

सरदारशहर उपचुनाव के नतीजों को देखते हुए कांगेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिल रही है.  

बीजेपी का आगे निकलना असंभव

चुनाव आयोग के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा के वोटों का मार्जिन इतना ज्यादा कि बीजेपी का आखिरी राउंड में आगे निकल पाना असंभव लग रहा है.

आखिरी राउंड की मतगणना चल रही

सरदारशहर उपचुनाव में अभी आखिरी राउंड की मतगणना चल रही है.

अभी तक नोटा को 1084 वोट मिले

सरदारशहर उपचुनाव के लिए डाले गए वोटों के अभी तक हुई गणना में 1084 वोट नोटा के सामने आए हैं.

अनिल शर्मा की शर्मा की लीड बरकरार

सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस के अनिल शर्मा की 20961 के साथ लीड बरकरार है. 

 61.37 फीसदी वोटों की गिनती 

सरदारशहर उपचुनाव में अब तक 61.37 फीसदी वोटों की गिनती हो चुकी है. एक लाख 28 हजार 249 वोटों की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा आगे हैं. 

कांग्रेस 9 राउंड में 21600 वोटों से आगे

सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस के अनिल शर्मा 9 राउंड में 21600 वोटों से आगे चल रहे हैं.

15 राउंड होगी काउंटिंग

सरदारशहर उपचुनाव की काउंटिंग सुबह 8 बजे से हो रही है. यह काउंटिंग 15 राउंड में पूरी होगी. 

कांग्रेस ने बनाई 19475 वोटों की बढ़त

सरदारशहर उपचुनाव मतगणना में कांग्रेस को 60032 वोट, बीजेपी को 40557 वोट, आरएलपी को 23587 वोट मिले. इसी के साथ 19475 वोटों के साथ कांग्रेस आगे चल रही है.


 

2 बजे तक रिजल्ट घोषित होने की संभावना

सरदारशहर विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से हो रही है. 10 बजे से रुझान आने शुरू हो गए है.वहीं दोपहर दो बजे तक रिजल्ट घोषित कर दिए जाने की संभावना है.

आरएलपी के लालचंद मूंड तीसरे स्थान पर

बीजेपी के अशोक पींचा दूसरे स्थान और आरएलपी के लालचंद मूंड लगातार तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

अब तक 41.58 फीसदी वोटों की गिनती हुई

सरदारशहर उपचुनाव में अब तक कुल 86,894 वोटों की गिनती हुई है. वहीं प्रतिशत में देखें तो 41.58 फीसदी वोटों की गिनती हुई है. इनमें से कांग्रेस के अनिल शर्मा को 36746 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी के अशोक पींचा को 26215 और आरएलपी के लालचंद मूंड को 20716 वोट मिले हैं.

कांग्रेस सातवें राउंड में 17000 वोटों से आगे

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव वोटिंग में कांग्रेस के अनिल शर्मा हर राउंड में आगे चल आगे रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सातवें राउंड में 17000 वोटों से आगे हो गए हैं.

राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी को झटका

राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. सरदारशहर में तीसरे नंबर पर पार्टी चल रही है. 

छठे राउंड में बीजेपी आगे

बीजेपी छठे राउंड में आगे आई है, लेकिन उसके बावजूद भी छठे राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा 10 हजार 500 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं.

छठे राउंड में कांग्रेस को BJP के मुकाबले 320 कम वोट मिले

सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस को निर्णायक बढ़त मिल गई है, लेकिन छठे राउंड में कांग्रेस को बीजेपी के मुकाबले 320 कम मत मिले हैं. 

कांग्रेस को मिली 10 हजार से ज्यादा की बढ़त

सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस को 10 हजार से ज्यादा की बढ़त मिली.

बीजेपी फिर आई दूसरे पर

सरदारशहर उपचुनाव में बीजेपी एक बार फिर आरएलपी को पीछे कर दूसरे स्थान पर बढ़त बना ली है.

अनिल शर्मा लगभग 9 हजार वोटों से आगे

सरदारशहर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अनिल शर्मा चौथे राउंड में लगभग 9 हजार वोटों से आगे हो गए हैं. इससे कांग्रेसी कार्यकर्ता अब जोशभरी नारेबाजी करने लगे हैं. 

आरएलपी के लालचंद मूंड दूसरे नंबर पर

सरदारशहर विधानसभा चुनाव के चौथे राउंड में आरएलपी के लालचंद मूंड बीजेपी को पीछे करते हुए दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इससे बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं को बड़ा झटका लगा है. 

बीजेपी तीसरे नंबर पर

सरदारशहर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. चौथी राउंड की काउंटिंग में बीजेपी फिसल कर दूसरे से तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. 

मिलेगा एक साल से कम समय

सरदारशहर से जो भी विधायक बनेगा उसे क्षेत्र का विकास कराने के लिए एक साल से भी कम का समय मिलेगा, क्योंकि राजस्थान में अगले साल दिसंबर तक चुनाव होने हैं. 

कांग्रेस 8714 वोटों से आगे

सरदारशहर उपचुनाव में राउंड 4 की काउंटिंग शुरू हो चुकी है. इसी के साथ कांग्रेस 8714 वोटों से आगे चल रही है. 

अनिल शर्मा का पहला विधानसभा चुनाव

कांग्रेस की बढ़त के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. अनिल शर्मा पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उनके प्रतिद्वंदी अशोक पींचा का यह पांचवा चुनाव है.

वोटिंग के तीन राउंड पूरे

सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस को 19143 वोट, बीजेपी को 12216, आरएलपी को 10356 वोट मिले. इसी के साथ मतगणना के तीन राउंड पूरे हुए.

अनिल शर्मा को 8500 वोटों की मिली बढ़त

सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस के अनिल शर्मा को अब 8500 वोटों की बढ़त मिली है.

अनिल शर्मा 7800 वोटों से आगे

सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस के अनिल शर्मा 7800 वोटों से आगे चल रहे हैं.

सरदारशहर सीट पर तीसरा उपचुनाव

सरदारशहर सीट पर आजादी के बाद यह तीसरा उपचुनाव हो रहा है. यहां सबसे पहले सातवीं विधानसभा के दौरान उपचुनाव हुआ था. इसके बाद 10वीं विधानसभा में भी सरदाशहर में उपचुनाव हुआ था. उस समय पंडित भंवरलाल शर्मा ने यहां से जनता दल की टिकट पर जीत दर्ज कराई थी. अब भंवरलाल शर्मा के निधन के कारण यह सीट खाली हुई है.

अनिल शर्मा 5300 वोटों से आगे

सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस के अनिल शर्मा 5300 वोटों से आगे चल रहे हैं.

मतगणना केंद्र पर पहुंच रहे प्रमुख दलों के नेता

मतगणना केंद्र पर काउंटिंग के साथ सियासी सरगर्मी शुरू हो गई है. उपचुनाव के नतीजों से पहले मतगणना केंद्र पर प्रमुख दलों के नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचने लगे हैं. मतगणना शुरू होने के साथ ही यहां हलचल भी बढ़ गई है.

अनिल शर्मा 3000 वोटों से आगे

सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस के अनिल शर्मा बीजेपी के अशोक पींचा से 3000 वोटों से आगे चल रहे हैं.

कांग्रेस के अनिल शर्मा 1100 वोटों से आगे

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल शर्मा 1100 वोटों से आगे चल रहे हैं.

शुरुआती रुझान में कांग्रेस आगे

सरदारशहर  विधानसभा चुनाव की मतगणना चूरू जिला मुख्यालय के पॉलिटक्निक कॉलेज में चल रही है. यहां शुरुआती रुझान में कांग्रेस आगे चल रही है. पहले बैलेट पेपर वोटों की गिनती की जा रही है. 

वोटों की गिनती शुरू

सरदारशहर विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 

72.09 प्रतिशत हुआ था मतदान

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में 5 दिसंबर को 72.09 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस सीट पर कांग्रेस के अनिल शर्मा, बीजेपी के अशोक पींचा और आरएलपी के लालचंद मूड के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.

आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

सरदारशहर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना आज होगी. सुबह 8 बजे से रिटर्निंग अधिकारी की ओर से मतगणना प्रक्रिया शुरू करवाई जाएगी. यह मतगणना 15 राउंड में पूरी होगी. सरदारशहर उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा. 

बैकग्राउंड

Sardarshahar By-election Results 2022 Live Updates: राजस्थान में इस समय भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) चल रही है. ऐसे में सरकार और विपक्ष दोनों के लिए सरदारशहर सीट (Sardarshahar By Election 2022) के उपचुनाव का परिणाम बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. इस बार पिछली बार की तुलना में 4.33% कम मतदान होना सबको चिंचित कर रहा है. हालांकि, सभी दल लाजवाब दलीलें दे रहे हैं. 


चूरू को जानने और समझने वालों की मानें तो चुनाव का परिणाम सबको चौंका देगा. पहली बात तो यहां उपचुनाव हुआ है और दूसरा 10 साल में सबसे खराब वोटिंग है. इसके पीछे कारण जो भी दिए जा रहे हैं, लेकिन एक बड़ा कारण 'भारत जोड़ो यात्रा' को भी माना जा रहा है.


ये है पुराना रिकॉर्ड


सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में इस बार 72.09 फीसदी मतदान हुआ है. इसे अगर देखा जाए तो साल 2018 की 76.42 फीसदी की तुलना में 4.33 फीसदी कम है. इतना ही नहीं ये वोटिंग का प्रतिशत लगातार कम होता जा रहा है. 2013 के विधानसभा चुनाव में 79.62 फीसदी मतदान हुआ. ऐसे में 2013 और 2018 से लेकर अब तक सबसे कम मतदान है. सरदारशहर अपना पुराना रिकॉर्ड भी नहीं छू पाया है. ऐसे में स्थिति चुनौतीपूर्ण दिख रही है. सरकार और विपक्ष दोनों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है.


राजस्थान में सरदारशहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को 72 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले. निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता के अनुसार, कुल मिलाकर 72.35 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और 295 मतदान केंद्र पर कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा.


चुनावी मैदान में हैं 10 उम्मीदवार


इस उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें निर्दलीय उम्मीदवार विजय पाल सिंह श्योराण, भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सांवरमल मेघवाल, इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी के परमाना राम, कांग्रेस के अनिल कुमार शर्मा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के लालचंद, निर्दलीय सुभाष चंद्र, निर्दलीय उमेश साहू, निर्दलीय प्रेम सिंह एवं निर्दलीय सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित शामिल हैं.


उल्लेखनीय है कि सरदारशहर (चूरू) सीट पर कांग्रेस का लंबे समय तक कब्जा रहा. यह सीट कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन से रिक्त हुई है. शर्मा का नौ अक्टूबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. वे सात बार विधायक रहे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.