Sardarshahar By-election 2022 Highlights: सरदारशहर उपचुनाव के लिए मतदान समाप्त, कुल 60 प्रतिशत हुई वोटिंग
Sardarshahar By-election Voting Higlights: 7 बार के विधायक रहे पंडित भंवरलाल शर्मा के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है. कांग्रेस ने यहां से भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा को ही चुनावी मैदान में उतारा.
LIVE
Background
Sardarshahar By-election 2022 Live: राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान होगा. सात बार के विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के निधन से खाली हुई इस सीट पर उनके बेटे अनिल शर्मा को ही कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी की अगर बात करें तो बीजेपी ने पूर्व विधायक अशोक पींचा पर अपना दांव खेला है. वहीं लालचंद मूंड रालोपा की सीट से इस मुकाबले को और दिलचस्प बना रहे हैं. इस उपचुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को आएंगे.
लेकिन देखा जाए तो इस क्षेत्र के लोगों में उपचुनाव के लिए ज्यादा उत्साह तो नहीं क्योंकि चाहे जो भी प्रत्याशी जीते वो सिर्फ 1 साल तक ही इस विधानसभा क्षेत्र का सिरमौर रह पाएगा. उसमें से कुछ महीने तो आचार संहिता में ही निकल जाएंगे. फिर अगले साल में पूरे राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने है.
वहीं बात करें अगर सरदारशहर सीट पर सियासी समीकरण की तो 7 बार के विधायक रहे पंडित भंवरलाल शर्मा एक कद्दावरनेता माने जाते थे. इस लिहाज से उनके बेटे अनिल शर्मा पर विरासत बचाने की चुनौती है. अपने सियासी अस्तित्व को बचाने के लिए बीजेपी के अशोक पींचा ने भी पूरा दमखम इस चुनाव में लगा रखा है. 5 बार चुनाव लड़ने के बार सिर्फ एक बार ही उन्हें जीत नसीब हुई है. वहीं पहले बसपा तो अब रालोपा से चुनाव लड़ रहे लालचंद मूंड भी किसी भी हालत में यहां जीत के लिए संघर्ष करते दिख रहे है.
क्या कहता है जातीय समीकरण
सरदारशहर विधानसभा के अगर वोटों की बात करें तो यहां कुल 2.89 लाख वोटर है. जिनमें से सबसे ज्यादा जाट मतदाता है. अगले 65 हजार वोट यहां जाटों के है तो वहीं 15 हजार की मुस्लिम आबादी भी है. जाट मतदाताओं के बाद यहां संख्या के हिसाब से देखा जाए तो ब्राह्मण दूसरे नंबर पर है यहां ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या 30 हजार है तो 25 हजार वोटर राजपूत भी है.
ये भी पढ़ें
शाम 5.00 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान
सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव: शाम 5 बजे तक 60% के करीब पहुंचा मतदान
सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में 3.00 बजे तक वोटिंग परसेंट
सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव : 3 बजे तक 54.59% हुआ मतदान
1.00 बजे तक 32.64 प्रतिशत मतदान
सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव: दोपहर 1 बजे तक 32.64 फीसदी हुआ मतदान
289843 मतदाता कर रहे मताधिकार का इस्तेमाल
मतदान समाप्त होने में 2 घंटे से कम समय बाकी. परिणाम 8 अगस्त को. विधानसभा क्षेत्र में कुल 295 बूथ.
सरदारशहर उपचुनाव 2022 में तीन जाटों के बीच मुकाबला
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने उपचुनाव में अपनी सारी ताकत लगा दी है. जाट बाहुल्य सरदारशहर सीट पर 70 हजार के करीब जाट मतदाता हैं.