Sardarshahar Bye-Election Date 2022: चूरू (Churu) के सरदारशहर (Sardarshahr) के उपचुनाव (Sardarshahar Bye-Election Date 2022) में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें कुछ प्रत्याशी जनता के बीच अपनी मौजूदगी के लिए संघर्ष करते दिख रहे और कुछ जीतने के लिए डटे हुए हैं. वहीं कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी अनिल शर्मा (Anil Sharma) और बीजेपी (BJP) के अशोक पींचा (Ashok Pincha) में कड़ा मुकाबला रहा, जानिए कौन हैं सरदारशहर के नए 'सरदार'.


कौन हैं कांग्रेस के अनिल शर्मा?
अनिल शर्मा पूर्व विधायक भंवरलाल शर्मा के पुत्र हैं. कांग्रेस ने सहानुभूति वोट के लेने के लिए इन्हे प्रत्याशी बनाया है, जहां पहली बार ये चुनावी रण क्षेत्र में ताल ठोक रहे थे. इस क्षेत्र से इन्हें अपने पिता की राजनीतिक विरासत आगे बढ़ाने का जिम्मादारी है. चुनाव आयोग में दाखिल शपथ पत्र के मुताबिक अनिल कुमार शर्मा के नाम पर 2.52 लाख और इनकी पत्नी के नाम एक करोड़ 92 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति है. शर्मा पर करीब 42 लाख रुपए का लोन भी है. पत्नी के पास आधा किलो से ज्यादा सोना और एक किलो चांदी है. पति-पत्नी दोनों के नाम करीब 41 बीघा जमीन है और उनकी पत्नी के नाम लग्जरी कार भी पंजीकृत है.


बीजेपी से ताल ठोकने वाले कौन हैं अशोक कुमार पींचा?
सरदारशहर से चुनावी रणक्षेत्र में बीजेपी के टिकट पर अपनी रहे अशोक कुमार पींचा ने, 2008 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीता था. उस चुनाव में पींचा को कुल 73,902 वोट मिले थे. जहां उन्होंने 9,774 मतों से कांग्रेस के भंवर लाल शर्मा को हराया था. लेकन इसके बाद से लगातार वर्ष 2013 और 18 का चुनाव हार गए. वह लगातार चौथी बार मैदान में है. 


अशोक कुमार पींचा के पास 1.7 करोड़ से ज्यादा की चल अचल संपत्ति है और इनकी पत्नी के नाम करीब 60 लाख रुपये की संपत्ति दर्ज है. चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के अनुसार इनके पास करीब 1.67 करोड़ रुपए की संपत्ति दिखाई है. पींचा के पास करीब 25 ग्राम सोना है और पत्नी के पास आधा किलो से ज्यादा सोना है.


ढाई लाख से अधिक मतदाता कर रहे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
सरदारशहर सीट पर मतदाताओं की मिली जुली जातियों वाली आबादी है, इस क्षेत्र से प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इन्हीं मतदाताओं के हाथों में है. इस सीट पर कुल 2 लाख 89 हजार 5 सौ से अधिक मतदाता हैं. जिनमें ग्रामीण क्षेत्र से 2 लाख 19 हजार 5 सौ और शहरी क्षेत्र से 67 हजार से अधिक मतदाता दर्ज हैं.


जातीय समीकरणों के आधार पर सरदारशहर में जाट समुदाय की आबादी 74500 से अधिक है. उनकी आबादी इस सीट पर निर्णायक भूमिका अदा करती है. जबकि यहां हरिजन की आबादी 55 हजार, ब्राह्मण 40 हजार 5 सौ, मुस्लिम समुदाय 23 हजार, राजपूत 20 हजार, माली 10 हजार, कुम्हार 8 हजार, स्वामी-8500, अग्रवाल 4 हजार, जैन 4 हजार, सोनी हजार, सुथार 7 हजार और सिद्ध समुदाय की आबादी भी 7 हजार के आसपास है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Crime: कौन है आपत्तिजनक वीडियो में सालेह मोहम्मद के साथ दिखी महिला, जो खुद हुई सेक्सटॉर्शन का शिकार?