Sariska Tiger Reserve Fire: सरिस्का टाइगर रिजर्व के जंगलों में लगी आग लगभग काबू में, रविवार शाम को हुई थी घटना
Alwar: राजस्थान के अलवर जिले में स्थित सरिस्का बाघ अभयारण्य के जंगलों में लगी आग पर लगभग काबू पा लिया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) जिले में स्थित सरिस्का बाघ अभयारण्य (Sariska Tiger Reserve) के जंगलों में लगी आग पर लगभग काबू पा लिया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. गहलोत ने ट्वीट किया, "प्रशासन ने सरिस्का की आग पर मोटे तौर पर नियंत्रण कर लिया है और अब एक सीमित जगह पर थोड़ी आग बाकी है जिसे भी जल्द बुझा लिया जाएगा."
क्या किया ट्वीट
सीएम गहलोत ने ट्वीट में लिखा, "सरिस्का जंगल में लगी आग को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात हुई. मैंने उन्हें आश्वासन दिया था कि आग पर शाम तक या कल सुबह तक काबू पा लिया जाएगा. प्रशासन ने सरिस्का की आग पर मोटे तौर पर नियंत्रण कर लिया है." उन्होंने कहा कि सरिस्का के जिस क्षेत्र में आग लगी वह पहाड़ी इलाका है. जहां दमकल की गाड़ियां पहुंचने में परेशानी आई थी, अब हेलिकॉप्टर के इस्तेमाल से आग पर काबू पा लिया गया है. 400 से ज्यादा वनकर्मी और ग्रामीण लगातार इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं.
कब लगी थी आग
बता दें कि सरिस्का के जंगलों में रविवार शाम को आग लग गई थी. जो लगभग 10 वर्ग किलोमीटर इलाके में फैल गई. आग बुझाने के लिए वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर की मदद ली गई. हालांकि रविवार शाम को लगी आग पर सोमवार को काबू पा लिया गया लेकिन यह बाद में फिर भड़क गई. तब वन विभाग ने आसपास के गांवों के लोगों से जंगल में नहीं जाने को कहा है, क्योंकि जहां आग लगी है वहां चार बाघ और पांच शावक घूमते हैं. अलवर जिले में स्थित सरिस्का अभयारण्य में 27 बाघ और कई अन्य जानवरों की प्रजातियां हैं.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan News: गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का लंबी बीमारी के बाद निधन