राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही एक हजार पदों पर लेक्चरर की भर्ती की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. उन्होंने इस संबंध में अपनी स्वीकृति दे दी है. यही नहीं चीफ मिनिस्टर अशोक गहलोत ने नए कॉलेजेस बनाने के लिए ₹200 के बजट को भी अप्रूव कर दिया है.


हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की रिव्यू मीटिंग में अशोक गहलोत ने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि एजुकेशन के क्षेत्र में ट्रांसफर्स के लिए प्रभावशाली पॉलिसीज बनाने की जरूरत है. अपनी बात आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों को एक मजबूत तंत्र बनाना चाहिए ताकि सभी कॉलेजों में यूजीसी और अन्य पैरामीटर्स का पालन ठीक तरह से हो ये सुनिश्चित किया जा सके.


जल्द भरे जाएंगे खाली पद -


राजस्थान के चीफ मिनिस्टर ने मीटिंग में ये भी कहा कि सरकारी कॉलेजों में शिक्षा की गुणवत्ता बनी रहे इसके लिए खाली पदों पर रिक्रूटमेंट और प्रमोशन की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन में लेक्चरर पदों पर हो रहे रिक्रूटमेंट को जल्दी ही पूरा किए जाने की बात भी कही.


तबादलों पर प्रभावी पॉलिसी बनाने की बात कही –


अपनी बात को जारी रखते हुए राजस्थान सीएम गहलोत ने ट्रांसफर्स के मामले में भी अपने विचार रखें. उन्होंने कहा कि हायर एजुकेशन में तबादलों के लिए प्रभावी पॉलिसी बनाने की जरूरत है. यहां के युवाओं को शिक्षा के उन्नत अवसर मिलें इसके लिए जरूरी है कि सर्वोत्तम ह्ययूमन रिर्सोस बनाए जाएं.


इस मीटिंग में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा एन एल मीणा भी मौजूद थे.


यह भी पढ़ें:


RSMSSB Village Development Officer Exam 2021: राजस्थान विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर परीक्षा की आयोजन तिथि घोषित, देखें डिटेल्स 


MPTET 2021: मध्य प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के लिए फिर से खुलेगी रजिस्ट्रेशन विंडो, कैंडिडेट्स अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई