Bharatpur News: सरपंच पति की कट्टे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, इस 'शेर' से दी दुश्मन को धमकी
Rajasthan News: बयाना थानाक्षेत्र के गांव धाधरैन की सरपंच और मदनपुर गांव निवासी मछला देवी के पति अशोक वाल्मीकि ने कुछ दिनों पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर हाथ में अवैध देसी कट्टा लेकर एक पोस्ट डाली थी.
भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले के मेवात (Mewat) इलाके में युवाओं के बीच अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया (Social Media) पर फोटो वायरल करना फैशन बनता जा रहा है. पुलिस की ओर से समय-समय पर ऐसे युवाओं के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है, लेकिन फिर भी युवाओं के फोटो अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. अवैध हथियारों के साथ फोटो वायरल करने में अब जनप्रतिनिधियों के परिजन भी इससे अछूते नहीं रहे हैं.
भरतपुर जिले के किस गांव का है मामला
अवैध हथियार के साथ भरतपुर के बयाना थाना इलाके की ग्राम पंचायत धाधरैन की महिला सरपंच के पति का अवैध कट्टा हाथ में लिए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल होने के बाद सरपंच पति ने सोशल मीडिया से अपने फोटो डिलीट कर दिए हैं.लेकिन सरपंच पति के सोशल मीडिया से फोटो डिलीट करने से पहले ही वायरल फोटो पुलिस के हाथ लग गए.जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बयाना थाना अधिकारी को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार बयाना थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत धाधरैन की सरपंच और मदनपुर गांव निवासी मछला देवी के पति अशोक वाल्मीकि ने कुछ दिनों पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर हाथ में अवैध देसी कट्टा लेकर एक पोस्ट डाली थी.पोस्ट के साथ ही धमकी भरा मैसेज भी लिखा था.सरपंच पति ने मैसेज में लिखा था कि "मत टकरा वे शेरों से तू,तेरे घर श्मशान बना देंगे,मुर्दे की तो बात ही क्या,तुझे जिंदा ही दफना देंगे.''साफ जाहिर है की सरपंच पति ने किसी को धमकी देने के लिए हाथ में अवैध हथियार लेकर दबंगई दिखाई है.सरपंच पति की ओर से इस तरह अवैध हथियार लेकर फोटो वायरल करने को लेकर धाधरैन के आसपास के गांव के सरपंचों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
क्या कहना है पुलिस का
बयाना के थानाधिकारी हरि नारायण मीणा ने बताया कि अवैध हथियारों के साथ सरपंच पति का फोटो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है.जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें