Satish Poonia Appointes as Haryana BJP Incharge: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया को हरियाणा की अहम जिम्मेदारी सौंपी है. नड्डा ने उन्हें हरियाणा का प्रभारी नियुक्त किया है. वहीं सांसद सुरेंद्र सिंह नागर को सह प्रभारी नियुक्त किया है. विधानसभा चुनाव से पहले ये बीजेपी की तरफ से बड़ा फैसला माना जा रहा है.


दरअसल, सतीश पूनिया राजस्थान बीजेपी में बड़े कद के नेता हैं. इससे पहले बीजेपी ने पूनिया को राजस्थान के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी थी. हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले ये जिम्मेदारी सीपी जोशी को सौंप दी गई.


 






शेखावटी से आने वाले सतीश पूनिया को संगठन में मजबूत नेता माना जाता है. पूनिया छात्र राजनीति से ही सक्रिय रहे हैं. एबीवीपी से लेकर भाजयुमो के बाद राजस्थान के पार्टी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.


सतीश पूनिया चार बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें एक बार उन्हें जीत मिली. पिछले साल हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी ने आमेर से टिकट दिया था, हालांकि उन्हें कांग्रेस के प्रशांत शर्मा ने पराजित कर दिया था.


इससे पहले बीजेपी ने सतीश पूनिया को लोकसभा चुनाव में हरियाणा का चुनाव प्रभारी बनाया था. सतीश पूनिया के करीबियों के मुताबिक ऐसा दावा किया जा रहा था कि हरियाणा में बीजेपी दस सीटों में से महज दो-तीन पर ही सिमट कर रह जाएगी, लेकिन यहां बीजेपी के पांच सांसद चुनाव जीतकर आए.


ये भी पढ़ें


Kirodi Lal Meena: इस्तीफे के बाद जेपी नड्डा से मिले किरोड़ी लाल मीणा, सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान