Rajasthan News: राजस्थान में आज यानी रविवार (2 अप्रैल) को बीजेपी ने उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया. नेता प्रतिपक्ष के रूप में इस नाम की चर्चा बहुत दिनों से हो रही थी. वहीं बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनियां को उपनेता प्रतिपक्ष बना दिया गया है. इन दोनों नामों में सबसे चौकाने वाला नाम सतीश पूनियां का है. पिछले दिनों जब सतीश पूनियां को बीजेपी अध्यक्ष पद से हटाया गता तब आरएसएस ने इसको लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की थी. उसके बाद जयपुर में आरएसएस और बीजेपी नेताओं की बैठक हुई जिसमें सतीश पूनियां को कोई पद दिए जाने की बात सामने कही गई थी. 


18 फरवरी को ही बन गई थी रणनीति 
राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष के लिए आज नहीं बल्कि 18 फरवरी को ही भूमिका तय हो गई थी. चुनाव से पहले इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई थी कि आखिर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन होगा? सूत्रों की मानें तो चूरू के विधायक और सदन में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ का नाम इस रेस में सबसे आगे था. पार्टी ने तभी उनके नाम पर मुहर लगा दी थी लेकिन आधिकारिक घोषणा कुछ दिनों में करने की बात कही थी. 


वसुंधरा राजे ने दी राजेंद्र राठौड़ को बधाई
राजेंद्र राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष घोषित किए जाने पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र राठौड़ को राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई। और भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां को भी विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं.


एक मंच पर दिखे सभी बीजेपी नेता
वहीं आज बीजेपी कार्यालय में पार्टी के सभी दिग्गज नेता एक मंच पर दिखे. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, मंत्री कैलाश चौधरी समेत बीजेपी के सभी प्रमुख नेता आज इस कार्यक्रम में शामिल हुए. विधानसभा चुनाव से पहले सभी ने एकजुटता का प्रमाण दिया. 


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Congress में बड़ा फेरबदल, चुनाव से पहले संगठन में बड़ी संख्या में नियुक्ति, कई विधायकों को मिली बड़ी जिम्मेदारी