Satish Poonia on Rajasthan BJP President: राजस्थान में तीन साल तक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे सतीश पूनियां (Satish Pooniya) अब पद से हट चुके हैं. उनकी जगह पर सीपी जोशी (CP Joshi) को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाया गया है. पद से हटने के बाद सतीश पूनियां ने ट्वीट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया है कि मैं किसान पुत्र सभी कार्यकर्ताओं के चरणों में बारंबार प्रणाम करता हूं कि प्रदेश बीजेपी संगठन का कार्य करते हुए, प्रदेश की अराजक कांग्रेस सरकार से लड़ पाया. इसके पीछे पीछे आपका ही सहयोग और संबल था. मैं तो किंचित रामसेतु निर्माण में सहयोगी गिलहरी की तरह अंश मात्र था.


बीजेपी के वरीय नेताओं का जताया आभार
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने अपने इसी ट्वीट में यह भी लिखा है कि मैं सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं का आभारी हूं कि आपके आशीर्वाद और मार्गदर्शन ने मुझे सवा तीन साल संगठन में कार्य करने की शक्ति दी. सतीश पूनियां के इस ट्वीट पर लोगों की लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इससे पहले भी 23 मार्च को सतीश पूनियां ने कहा था कि सीपी जोशी के आने से प्रदेश में पार्टी और अधिक मजबूत होगी. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं और पार्टी के निर्णय का स्वागत करता हूं.



सीपी जोशी से पार्टी को और ज्यादा ताकत मिलेगी
सतीश पूनियां ने 23 मार्च को ही कहा था कि सांसद सीपी जोशी के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नॉमिनेट होने से पार्टी को और ज्यादा ताकत मिलेगी. हम सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में 2023 में कांग्रेस को सत्ता से बाहर करेंगे और बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि 2024 में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.


सदन से सड़क तक ईमानदारी से किया भूमिका का निर्वहन 
सतीश पूनियां ने कहा था कि पार्टी ने मुझे पूरे 3 वर्ष संगठनात्मक काम के लिए दिए और मैंने भी कोरोना के भीषण संकट में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मंशा के मुताबिक रचनात्मक कार्यों से अपनी सहभागिता दी. पार्टी के सेवा ही संगठन के इस कार्य में प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने करोड़ों जरूरतमंदों की भोजन, राशन और दवाइयों जैसे कामों से सेवा की.


उन्होंने कहा था कि उसी प्रकार सदन से लेकर सड़क तक विपक्ष की भूमिका का निर्वहन भी ईमानदारी से किया. उन्होंने कहा था कि आज बीजेपी राजस्थान में धरातल पर 50 हजार बूथों तक पहुंच चुकी है. इस कार्य में सभी सहयोगी नेताओं और कार्यकर्ताओं का हृदय से आत्मिक आभार व्यक्त करता हूं.


यह भी पढ़ेंः Watch: 'राहुल गांधी के समर्थन में आंदोलन न करने वालों की कांग्रेस को जरूरत नहीं', नेताओं को गोविंद डोटासरा की खरी-खरी