Satish Poonia on Priyanka Gandhi: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है और 25 नवंबर को यहां मतदान होना है. इससे पहले नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में लगे हैं और जुबानी हमले कर रहे हैं. इसी बीच राजस्थान के उप नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सतीश पूनियां ने प्रियंका गांधी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है. उन्होंने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव को 'खलनायिका' करार दिया है.


दरअसल, हाल ही में प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 21 रुपये दान दिए जाने वाली बातों पर सवाल खड़े किए थे, जिस पर सतीश पूनियां ने पलटवार किया है. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच जुबानी हमला तेज हो गया है. हर दिन कोई न कोई ऐसा बयान सामने आता है जो चर्चा का विषय बन जाता है. अब बीजेपी नेता सतीश पूनियां द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को 'खलनायिका' बता देना चर्चा का विषय बना हुआ है.


इससे पहले बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया "प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में प्रचार किया और सभी ने देखा है कि उप्र में कांग्रेस का क्या हश्र हुआ. भले ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी या प्रियंका गांधी चुनाव अभियान का नेतृत्व करें, लेकिन प्रदेश के लोग प्रभावित होने वाले नहीं हैं."


बीजेपी में कोई विभाजन नहीं है- सतीश पूनियां


वहीं सतीश पूनियां से जब बीजेपी में फूट को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई विभाजन नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट में टकराव के कारण कांग्रेस को गुटबाजी का सामना करना पड़ा था.


यह भी पढ़ें: Amit Shah MP Visit: आज महाकाल की शरण में पहुचेंगे गृहमंत्री अमित शाह, चुनावी माहौल के बीच निकालेंगे रोड शो